23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेक हत्याकांड में आर्म्स सप्लायर चंदन सिंघानिया गिरफ्तार

रघुनाथपुर के रहने वाले कूरियर कंपनी के प्रोपराइटर व प्रोपटी डीलर विवेक सिंह की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व गोली आर्म्स सप्लायर चंदन सिंघानिया का था.

मोतिहारी.रघुनाथपुर के रहने वाले कूरियर कंपनी के प्रोपराइटर व प्रोपटी डीलर विवेक सिंह की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व गोली आर्म्स सप्लायर चंदन सिंघानिया का था. झुन्ना ने चंदन को पूरी प्लानिंग से अवगत कराने के बाद उससे पिस्टल व गोली लिया था. पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ है. वह हरसिद्धि थाने के दामोवृत्त गांव का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चंदन पेशेवर अपराधी है. उसपर हरसिद्धि थाने में हत्या व लूट के दो मामले दर्ज है. वर्ष 2021 में मटियरिया चौक के पास पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की हत्या में भी उसका नाम आया था. पुलिस ने पवन की हत्या मामले में साक्ष्य के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसने हरसिद्धि में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस बीच विवेक की हत्या में भी बतौर आर्म्स सप्लायर में उसका नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात दामोवृत्त गांव में छापेमारी कर उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया कि पूछताछ में चंदन ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने पुलिस को बताया है कि झुन्ना उर्फ मोहित ने विवेक की हत्या की प्लानिंग से अवगत कराया था, जिसके बाद उसे हथियार उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद चंदन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, अरेराज इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ, हरसिद्ध थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान, दारोगा लालजी पंडित, रविरंजन, जिला आसूचना इकाई की टीम के साथ हरसिद्धि के चौकीदार तपसीर, मनु, दफदार पुण्यदेव पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें