मोतिहारी.रघुनाथपुर में छापेमारी करने गयी नगर थाना की महिला दारोगा पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मजबूरन महिला दारोगा को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, तब जाकर ग्रामीण भागे. घटना साेमवार देर शाम की है. बताया जाता है कि नगर थाना की महिला दारोगा श्वेता कुमारी थाना के एक पदाधिकारी को लेकर रघुनाथपुर में छापेमारी करने पहुंची. उन्हें सूचना मिली थी कि उनके केस का अभियुक्त अपने घर आया हुआ है. आनन-फानन में उन्होंने छापेमारी करने जाने की सूचना न तो नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार को दी, नहीं स्थानीय थाना से ही सहयोग मांगा. सिविल ड्रेस में ही एक पदाधिकारी को साथ लेकर रघुनाथपुर में छापेमारी करने पहुंच गयी. ग्रामीणों ने अपराधी समझ महिला दारोगा व साथ गये पदाधिकारी पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए महिला दारोगा ने पिस्टल निकाल फायरिंग की. घटना की सूचना रघुनाथपुर थानाध्यक्ष को मिली. थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बिना फोर्स व पुलिस बैकऑप के छापेमारी करना एसओपी के खिलाफ है. सदर 2 के डीएसपी को जांच का निर्देश दिया गया है. उसने 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने काे कहा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है