Bihar Crime : मोतिहारी. बिहार में जमीन और संपत्ति के लिए रिश्तों के कत्ल की वारदातें लगातार होती रही हैं. जमीन सर्वे शुरू होने के बाद ऐसी घटनाओं में इजाफा हो गया है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण का है. पूर्वी चंपारण का जिला मुख्यालय मोतिहारी में आपसी विवाद में बड़े भाई ने अपने सहोदर भाई को गोली मार दी. परिवार में कोहराम मचा हुआ है. आरोपित भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
सीने में मारी छह गोली
घटना दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव की है. घरेलू विवाद में सहोदर भाई ने भाई को गोली मार दी. रविवार सुबह साढ़े आठ बजे की घटना बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार मोतिहारी के दरपा थाने में घायल छोटे भाई का नाम सुशील कुमार सिंह है, जिसे उनके सहोदर बड़े भाई पंकज सिंह ने गोली मार दी. घायल सुशील कुमार सिंह को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सुशील सिंह के गले में गोली लगी है. डॉक्टर गोली निकालने में जुट गए हैं, लेकिन स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सुशील के सीने में छह गोलियां मारी गई हैं.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना घायल के परिजनों ने फोन पर दरपा थाना पुलिस को दी. आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. गोली मारने के आरोपी पंकज सिंह को दरपा पुलिस ने पकड़ लिया और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने एक हथियार भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इसी से सुशील सिंह को गोली मारी गयी लेकिन, इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं की गयी.
Also Read: बेगूसराय में घर में घुस कर महिला को मारी गोली, भाई और भतीजे पर हत्या का आरोप