Bihar News: बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कर्रवाई करते हुए 280 किलो गांजा बरामद किया है. मोतिहारी एसपी की गुप्त सूचना पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में रामगढ़वा पुलिस ने 280 किलो गांजा किया बरामद किया है. गांजा को तस्कर ने गवास में छूपा कर रखा था. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है.
280 किलो गांजा बरामद
मामले को लेकर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने रामगढ़वा थाना के बेलहिया गांव में एक व्यक्ति के गवास में 20 पैकेट में छुपकर रखा गया 280 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं पुलिस मुनाफ मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बड़े शराब तस्कर रैकेट का भंडाफोड़
मंगलवार को मोतिहारी पुलिस ने एक बड़े शराब तस्कर रैकेट का भंडाफोड़ किया. साथ ही मौके से एक कोर्ट क्लर्क, एक पूर्व जिला परिषद सदस्य की बेटी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बंजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोर्ट मुंशी के आवास से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद की गयी है.
बिहार क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
कोर्ट मुंशी के आवास पर छापा
पुलिस को शराब तस्करी को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने कोर्ट मुंशी के आवास पर छापा मारा और शराब का एक बड़ा जखीरा जब्त किया. जब्त किये गए शराब में रॉयल स्टैग, एमसी डॉवेल्स और जुबली जैसे ब्रांड शामिल हैं. मौके से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू देवी की बेटी पूजा कुमारी और कोर्ट क्लर्क बाबूलाल सहनी और उनकी पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है.
ALSO READ: Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश की कैबिनेट मीटिंग आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर