11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सात कट्ठा जमीन के लिए 22 साल से चल रहा था विवाद, क्या पुलिस कर रही थी छात्रा की मौत का इंतजार!

Bihar News: मोतिहारी में सात कट्ठा जमीन के लिए 22 साल से विवाद चल रहा था. थाने में शिकायत के बाद भी मामला पुलिस सुलझा नहीं सकी. आखिरकार इस विवाद में एक छात्रा की मौत हो ही गयी, शायद इसी चीज का इंतजार पुलिस कर रही थी.

Bihar News: मोतिहारी के मधुबन में दो पट्टीदारों के बीच के विवादित स्थल पर बिजली की वायरिंग कराने के पहले पूरी तैयारी की गयी थी. विवादित स्थल पर स्थित ईंट व टीन के घर में पेट्रोल, बड़ा दबिया, काले पॉलिथीन में ज्वलनशील पदार्थ आदि जमा किया गया था. प्रतिपक्षी जानते थे कि काम कराने के दौरान अड़चन आने पर कैसे निपटना है. शनिवार सुबह जैसे ही रामजी प्रसाद के द्वारा बिजली मिस्त्री बुलाकर काम शुरू कराया गया. दूसरे पक्ष के प्रेमचंद्र प्रसाद ने विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद तो हरवे हथियार तो चले ही, गोली भी चली. जिसमें ननिहाल आयी छात्रा की मौत गयी.

पंचायती व थाने कई चक्कर लगाने के बाद भी नहीं सुलझा था मामला

विंदा देवी ने बताया कि घरारी के साढ़े सात कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विंदा देवी का आरोप है कि रामजी प्रसाद व सकलदेव भगत अधिक जमीन पर दखल किया था. घटना को अंजाम देने के पहले रामजी प्रसाद पर पूरी तैयारी करके मारपीट व गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. सोनिका की हत्या से बदहवास है उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी की हत्या की खबर सुनकर पैगम्बरपुर गांव से मायके पहुंची सोनिका की मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. सोनिका का नामांकन तालिमपुर पंचायत स्थित बाकी टीकम उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय था. विद्यालय में परीक्षा देने वह दो दिन पहले ही ननिहाल आयी थी.

Also Read: Bihar News: बिहार के बांका में खेल रहे तीन बच्चे पलभर में हो गए गायब, घटना का पता चला तो…

गांव में कैंप कर रही पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष संजीव मौआर, गड़हिया ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, एसआई नीति शर्मा, पीएसआई नवीन कुमार, संगीता कुमारी, एसआई मुन्ना कुमार सिंह समेत काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान गांव में कैम्प कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें