15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पति के परदेस जाने को लेकर नाराज थी पत्नी, दो बेटियों के साथ जहर खाकर दे दी जान

Bihar News: पिछली रात उसकी अपने पति भोला राम से झगड़ा हो गया था. इसी से आहत होकर उसने अपनी दोनों बच्चियों के साथ जान दे दी. घटना के वक्त महिला का 13 साल का बेटा घर से बाहर था, तो वो बच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar News: मोतिहारी. बिहार में अचानक आत्महत्या के मामले बढ़ गये हैं. लोग बातों बातों में जान दे दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले का है. यहां घरेलू विवाद में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिले के मलाही थाना इलाके के ममरखा गांव में 33 वर्षीय महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे दी है. मृतका महिला की पहचान सुगावती देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पिछली रात उसकी अपने पति भोला राम से झगड़ा हो गया था. इसी से आहत होकर उसने अपनी दोनों बच्चियों के साथ जान दे दी. घटना के वक्त महिला का 13 साल का बेटा घर से बाहर था, तो वो बच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दूसरे राज्य कमाने के लिए जाना पत्नी को नहीं था मंजूर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला सुगावती देवी का पति दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता है. वह कुछ समय पहले घर आया था और वापस काम पर बाहर जाना चाहता था, मगर उसकी पत्नी ऐसा नहीं चाहती थी. पत्नी का कहना था कि वो अपने साथ परिवार को भी ले जाये या फिर पूरा परिवार गांव में ही रह कर गुजर बसर करे. पत्नी की इस बात को लेकर हमेशा दोनों में बहस होती रहती थी. पिछली रात भी इसी को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद हो गया. इसके बाद महिला सुगावती देवी ने अपनी पांच साल की बेटी परी कुमारी और सात साल की पुत्री उजाला को जहर खिलाकर खुद भी जहरीला पदार्थ खाल लिया.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

अस्पताल में शव छोड़ फरार हुआ पति

जब तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही पति भोलाराम अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को पहाड़पुर के सहटा के पास स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गया. वहां इलाज के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गई. दूसरी पुलिस को आते देख भोला राम दोनों के शव अस्पताल में छोड़कर ही फरार हो गया. वहीं दूसरी बेटी को गंभीर हालत में पहाड़पुर पीएचसी भेजा गया, वहां से बेतिया रेफर कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर उसने भी वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें