17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण व्यवसायी से लूट में 20 हजार का इनामी बिट्टू यादव गिरफ्तार

पताही पदुमकेर के सर्राफा व्यवसायी सामोद कुमार से पिस्टल के बल पर लाखों के आभूषण लूटकांड में फरार 20 हजार का इनामी अपराधी बिट्टू यादव पकड़ा गया.

मोतिहारी.पताही पदुमकेर के सर्राफा व्यवसायी सामोद कुमार से पिस्टल के बल पर लाखों के आभूषण लूटकांड में फरार 20 हजार का इनामी अपराधी बिट्टू यादव पकड़ा गया. वह शिवहर जिले के पुरनहिया का रहने वाला है. पताही पुलिस ने शुक्रवार को उसे शिवहर समाहरणालय के पास से गिरफ्तार किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बिट्टु यादव पेशेवर अपराधी है. उसपर पताही में रोड डकैती व सीतामढ़ी के सुप्पी थाने में भी एक आपराधिक मामला दर्ज है. उससे पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि बिट्टू के पीछे पुलिस कई महिनों से लगी हुई थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहता था. शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि बिट्टू शिवहर के समाहरणालय के पास देखा गया है, जिसके बाद पताही पुलिस ने शिवहर पहुंच वहां के नगर थाना की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे दबोच लिया. छापेमारी में मधुबन इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार के अलावा दारोगा संजय चौधरी, एलटीएफ प्रभारी धनंजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

बताते चलें कि 10 फरवरी को पदुमकेर निवासी सर्राफा व्यवसायी सामोद कुमार अपनी राजनंदनी नामक आभूषण की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इस बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने बीच रास्ते में उन्हें घेर लिया, उसके बाद पिस्टल का भय दिखाकर उनसे आभूषण से भरा बैग छीन लिया. बैग में दो सौ ग्राम सोना व पांच किलो चांदी के आभूषण थे, जिसकी किमत करीब 20 लाख से अधिक थी. अपराधियों ने बाइक की चाबी छीन कर फेंक दी थी. मामले को लेकर सामोद ने पताही थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल गिरोह की पहचान कर अपराधी बिट्टू पर इनाम घोषित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें