मोतिहारी.नगर निगम मोतिहारी शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण के उच्च मानदंड को व्यवस्थित और बेहतर करने को लेकर मेयर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में अर्बन टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में हुई. बैठक में डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा ने नगर के भौगोलिक क्षेत्र और उसके अनुसार बेहतर टीकाकरण की योजना के पर विस्तृत से चर्चा की. वही नगर के स्लम चिन्हित स्थानों पर टीकाकरण के लिए आवश्यक सर्वे रजिस्टर, ड्यू के बेहतर किया जाने को आवश्यक बताया. मेयर ने कहा की बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण कराया जाना बेहद आवश्यक है. मेयर ने कहा कि निगम द्वारा स्वास्थ्य विभाग को प्रचार प्रसार में हर सम्भव सहयोग करेगा. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिंह, उपमेयर लालबाबू प्रसाद, एसीएमओ डाॅ श्रवण कुमार पासवान, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ शरतचंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
बैनर-पोस्टर लगा किया जायेगा जागरूक
नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव ने बताया कि बेहतर टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान व डेंगू से शहर वासियों की रक्षा के लिए बैनर, पोस्टर, होर्डिंग व गाड़ियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फॉगिंग मशीन को गलियों व सभी जगह चलाए जाने का निर्देश दिया. कहा कि स्वास्थ्य के मुद्दों पर वार्ड पार्षद भी इसमें बढ़ – चढ़ कर सहयोग करें इस हेतु निगम के तरफ से पत्र लिखा जाएगा.
डीआइओ डाॅ शरतचंद्र शर्मा ने कहा कि शहर में दो टीकाकरण सेशन साइट को माॅडल केंद्र बनाया जायेगा. वही सभी वार्ड के एक सेशन साइट को माॅडल बनाया जायेगा. डाॅ तुमराडा के आग्रह पर सभी वार्ड पार्षद का टीकाकरण पर कार्यशाला आयोजित करने का आश्वासन नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है