16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैरिन ड्राइव का आनंद ले सकेंगे शहरवासी

शहरवासी मोतीझील किनारे बैठकर झील के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेंगे. झील में वाटर फाउंटेन की खूबसूरती का नजारा के साथ ठंडी हवाओं का आनंद अब लोगों को मिलेगा.

मोतिहारी.शहरवासी मोतीझील किनारे बैठकर झील के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेंगे. झील में वाटर फाउंटेन की खूबसूरती का नजारा के साथ ठंडी हवाओं का आनंद अब लोगों को मिलेगा. इसको लेकर झील किनारे खाली जगहों को मैरिन ड्राइव के रूप में डेवलप किया जा रहा है. ऐसे तो झील की चौमुखी विकास का कार्य चल रहा है. इनमें झील से सटे रोइंग क्लब से वृक्षेस्थान तक नया सड़क का निर्माण काम चल रहा है. इसके साथ ही नगर निगम के द्वारा झील के मुख्य पथ को डेवपल करने की प्लानिंग है. इनमें झील मुख्य पथ के किनारे खाली जगहों में निर्माण को ले काम आरंभ हो गया है. आनेवाले कुछ माह में झील के आसपास का स्वरूप बदला नजर आयेगा. नगर निगम प्रशासन ने झील के विकास में मुख्य पथ किनारे के खाली जगहों को मैरिन ड्राइव के रूप में विकसित कर रहा है. इनमें गांधी चौक – गायत्री मंदिर के बीच झील मुख्य पथ के दोनों साइड खाली जगहों को चौड़ा कर पेवर ब्लॉक लगाने का काम होगा. फिलहाल झील के एक साइड में निर्माण का काम शुरू किया गया है. जिसके डेवलप होने के बाद दूसरे साइड में काम आरंभ होगा. इनमें झील के किनारे जेसीबी की मदद से करीब 10 से 15 फीट चौड़ा खाली जगह को समतल बनाने का काम चल रहा है. इसके बाद पेवर ब्लॉक लगाने का काम होगा. जगमग होगा झील पथ, लगेगी स्ट्रीट लाइट व बेंच

मोतीझील पथ के किनारे बन रहे मैरिन ड्राइव पर रोशनी के लिए जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगेगी. इसके साथ ही लोगों के बैठने के लिए सीमेंटेड बेंच भी लगाने की योजना है. झील के किनारे स्ट्रीट लाइट लगने से झील मुख्य पथ में भी रोशनी रहेगी. इससे आनेजाने वाले राहगीरों को सुविधा होगी. वहीं झील किनारे बेंच पर बैठकर लोग झील के सौंदर्य का आनंद उठा सकेंगे.

कहते हैं अधिकारी

झील मुख्य पथ के दोनों साइड खाली जगहों को डेवलप करने की योजना है. तत्काल एक साइड में खाली जगह को समतल कर पेवर ब्लॉक लगाने का काम चल रहा है. इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट व सीमेंटेड बेंच भी लगाये जायेंगे.

सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें