छौड़ादानो (पूचं) .पैक्स चुनाव के दौरान मंगलवार को तिनकोनी मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. मतदान शुरू होने के लगभग दो घंटे बाद तिनकोनी पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष पुत्र अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रणविजय कुमार सिंह एवं पूर्व मुखिया पुत्र सुरेंद्र सिंह कथित बोगस वोटिंग को लेकर आपस में भिड़ गये. हाथापाई के बाद दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे. मौके पर मौजूद दरपा पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया तो उल्टे वे लोग पुलिस से ही उलझ गये. अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार व थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी से धक्का-मुक्की करने लगे. इस दौरान पुलिस ने अशोक कुमार सिंह, रणविजय सिंह व सुरेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया. पुलिस जब तीनों को लेकर दरपा थाना जाने लगी. तब उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में संजय कुमार नामक एक व्यक्ति घायल हो गया. आत्मरक्षा में पुलिस को दो राउंड गोली चलानी पड़ी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. गोली चलने के बाद भीड़ तितर-बितर हो गयी और स्थिति नियंत्रण में हो गयी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, बीडीओ सह आरओ वासिक हुसैन, सीओ ऋषभ सिंह यादव मौके पर पहुंचे. तिनकोनी गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी और शांतिपूर्ण मतदान शुरू किया गया. रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने दरपा थाना परिसर में हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है