9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जनवरी से सदर अस्पाल की साफ-सफाई व कपड़ा धुलाई जीविका के हाथों में

सदर अस्पताल के साफ-सफाई एवं कपड़ा धुलाई का कार्य अब जीविका दीदियों के माध्यम से किया जायेगा.

मोतिहारी. सदर अस्पताल के साफ-सफाई एवं कपड़ा धुलाई का कार्य अब जीविका दीदियों के माध्यम से किया जायेगा. इस संबंध में एक पत्र सीएस सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति ने अस्पताल उपाधीक्षक को दिया है. साथ ही सदर अस्पताल के अतिरिक्त अनुमडलीय अस्पतालों के साफ-सफाई एवं कपड़ा धुलाई का कार्य करेगी. गौरतलब हो कि पहले सदर अस्पताल में साफ-सफाई एवं कपड़ा धुलाई का कार्य जोड़तोड़ के माध्यम से किया जाता रहा. बीच में साफ-सफाई का कार्य स्व. नवल किशोर सिंह सेवा स्मृति संस्थान द्वारा करायी जा रही थी एवं दीघार्यु प्रिभेटिभ एजेंसी के द्वारा कपड़ा धुलाई का कार्य चल रहा था. अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने बताया कि आगामी आठ जनवरी से अब सेवा जीविका दीदी देगी. बताया कि अभी सदर अस्पताल में मरीजों को जीविका दीदीयों द्वारा भोजन परोसा जाता है. इसके अतिरिक्त मरीजों के हीत को देखते हुए 24 गुणा 7 घंटे जीविका दीदी हेल्प डेस्क के माध्यम से सेवा दे रही है. बताया कि दीदी की रसोई जहां चल रहा है, उसी छत के उपरी तल पर कपड़ा की धुलाई की जाएगी. इसके लिए बड़ा-बड़ा चार वासिंग मशीन, कपड़ा सुखाने वाला मशीन, आयरन तथा स्टेपलाइजर आ गया है, उसे लगाने का कार्य जारी है. इधर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि पूर्व में कार्य करने वाले एजेंसियो काे सूचित करते हुए कहा गया है कि 07 जनवरी से साफ-सफाई का कार्य करना बंद कर दे. साथ ही सरकारी सामग्री आपके पास हो तो हस्तगत करा दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें