बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ के तहत पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था, सात निश्चय-2 के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का वितरण. मुख्यमंत्री ने लघु आरएएस अधिष्ठापन के लाभार्थी बथना गांव के जगसेद आलम को वित्तीय सहायता के रूप में 2.40 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. यह कदम उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा.
मुख्यमंत्री ने मत्स्य विक्रेताओं को योजना किट दी
CM नीतीश कुमार ने इसके साथ ही मत्स्य विक्रेताओं के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किट का वितरण किया, जिससे उनकी व्यापारिक स्थिति में सुधार हो सकेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मत्स्य विभाग की स्टॉल पर भी दौरा किया, जहां जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. नूतन ने आएएस तकनीक और बायोपलॉक प्रणाली के महत्व को रेखांकित किया.
ये भी पढ़े: मुकेश सहनी की पार्टी ने बनाई डिजिटल सेना, बिहार चुनाव में सोशल मीडिया से बढ़ेगी VIP की ताकत
सात निश्चय-2 के तहत योजनाओं का प्रदर्शन
सात निश्चय-2 के अंतर्गत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समेकित चौर विकास योजना, विशेष सहायता योजना और अन्य राज्य योजनाओं का भी प्रदर्शन किया. इस दौरान, मुख्यमंत्री ने साइकिल सह आइसबॉक्स, मोटरसाइकिल सह आइसबॉक्स और ई-रिक्शा सह आइसबॉक्स के लाभार्थियों को चाबी प्रदान की. इन योजनाओं से आम जनता को लाभ होगा और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में सुगमता आएगी.
ये भी पढ़िए: मुजफ्फरपुर में 30 करोड़ का वृहद आश्रय गृह तैयार, CM नीतीश इस दिन करेंगे उद्घाटन
इस यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के पथ पर राज्य सरकार की योजनाओं को तेजी से लागू करने का संकल्प लिया और लाभार्थियों को उनके अधिकारों का सीधा लाभ देने का वादा किया.