मोतिहारी . पिपरा के मधुरापुर से असम का वांटेड शशिरंजन राम को गिरफ्तार कर लिया. असम के बजली जिला अंतर्गत पटाचारकुची थाना के राजाखत बाजार के एक व्यवसायी की हत्या मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है. पिपरा व असम पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. असम पुलिस शशिरंजन को अपने साथ ले गयी. बताया ताता है कि एक जुलाई 2024 को असम राज्य के बजली पटाचारकुची राजाखत बाजार के व्यवसायी की हत्या हुई थी, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक जुलाई की रात दर्जन भी बदमाश चाकू व हथियार से लैस होकर व्यवसायी इब्राहित अली के घर में घुस उसे पहले चाकू से गोदा, उसके बाद गोली मार उसकी हत्या कर दी. उसे बचाने उसकी मां गयी तो उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में मृतक के भाई इस्माइल हुसैन ने अपने ही गांव के सईदुल इस्लाम, नूर इस्लाम व मनोहर अली तथा बरपेटा असम के सैफुल इस्लाम व याकूब अली सहित अन्य को आरोपित किया था.पुलिस ने नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बिहार के भी आधे दर्जन अपराधियों का हत्या में नाम सामने आया. सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सीडीआर से भी घटना में उनकी संलिप्तता का साक्ष्य मिला. मधुरापुर के शशिरंजन का भी चेहरा सीसीटीवी में कैद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है