24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया दवा के हल्के असर को गलतफहमी में न लें

जिले के डीवीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने कहा हाथी पांव से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाई जा रहीं हैं.

मोतिहारी.जिले के डीवीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने कहा हाथी पांव से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाई जा रहीं हैं. लगभग 72 लाख की आबादी वाला यह जिला है,16 हजार लोगों का नाइट ब्लड सर्वें के दौरान जांच की गईं थीं, जिसमें 300 से अधिक फाइलेरिया के नए केस आए हैं जो यह बताता हैं की जिले में फाइलेरिया का घनत्व काफ़ी हैं. इसलिए सभी प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम 10 फ़रवरी से चलाया जा रहा हैं जो 27 फ़रवरी तक चलेगा. हाथी पांव से बचने के लिए दवा का सेवन बहुत जरुरी है, इसलिए सर्वजन दवा के महत्व बताते हुए जन समुदाय में आशा, आशा फैसलीटेटर, व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जनसमुदाय को जागरूक करते हुए दवा खिलाई जा रहीं है. दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आने पर घबराए नहीं यह फाइलेरिया परजीवी के मरने का ही संकेत है.

खाली पेट न करें दवा का सेवन

पिरामल के डीएल मुकेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाएं गुणवत्ता एवं प्रभाव स्तर पर पूर्णतया सुरक्षित है। जिन बच्चों में दवा सेवन के बाद उल्टी, चक्कर एवं सिर दर्द जैसी शिकायत आयी है, उनके क्षेत्र में फाइलेरिया परजीवी का संक्रमण होने की पुष्टि होती है. इसे आसान शब्दों में समझें तो यह है कि दवा सेवन के बाद अगर किसी तरह की शारीरिक शिकायत होती है तो यह स्पष्ट होता है कि शरीर में पहले से फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे.

किसी भी तरह की दिक्कत में जाएं नजदीकी सरकारी अस्पताल

सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत अगर किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो बेझिझक नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं. स्वास्थ्य विभाग आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमेशा तत्पर है. गांव से लेकर जिला स्तर पर स्वास्थ्य कर्मी किसी भी तरह की समस्या से आपको बचाने के लिए तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें