चिरैया . थाना क्षेत्र के कटकुईया गांव में छठ घाट पर पटाखा फोड़ने के विवाद के बाद चली गोली से घायल महिला हेवंती देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें मनोज राय,संजय राय,दिनेश राय,अखिलेश राय,मुख्तार राय, गुलशन कुमार,संजय राय व प्रभात कुमार सहित 20 – 25 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि छठ घाट पर हुए विवाद के तीसरे दिन रविवार को राम प्रवेश राय खेत की ओर जा रहे थे. इसी बीच आरोपियों ने उसे घेर कर उनके साथ मारपीट की. विरोध करने पर आरोपियों ने जमकर ईंट पत्थर भी चलाया. संजय राय ने पिस्टल से फायरिंग की, जिससे एक गोली महिला को लग गयी. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए प्रभात कुमार को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के दूसरे दिन बाद भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस लगातार गांव में भ्रमणशील है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है