मोतिहारी. जिला विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी कमेटी 2042-26 की चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. शुक्रवार की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिए वकालतखाना के स्टैंड में जगह निर्धारित की गई है, जहां चारों तरफ से बैरिकेटिंग की गयी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए आठ बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर चार चार मतदान पदाधिकारी लगाये गये हैं. चुनाव पदाधिकारी रमाकांत शुक्ल ने बताया कि मतदान स्थल से सौ मीटर के अंदर कोई प्रत्याशी प्रचार नहीं करेंगे. मतदान स्थल पर कोई मतदाता भी प्रचार नहीं करेंगे या किसी प्रकार की पर्ची नहीं बांटेंगे. नियम का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार की नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. मतदाता को पहचान पत्र विधिज्ञ संघ या बिहार स्टेट बार काउंसिल का पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. गौरतलब हो कि 2024-26 कार्यकारिणी कमेटी के 19 सदस्यों का चुनाव होना है, जिसमें एक अध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, तीन संयुक्त सचिव, तीन सहायक सचिव एवं सात कार्यकारिणी सदस्य पद का चुनाव होना है, जिसके लिए 76 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. महासचिव पद पर निवर्तमान महासचिव सहित चार पूर्व महासचिव चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे महासचिव का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष सहित पूर्व अध्यक्ष भी चुनाव लड़ रहे हैं. नये चेहरे भी दौर में हैं, जो अपनी प्रेक्टिस के दौरान शालीनता एवं व्यवहार पर मतदाता को रिझाने में लगे हैं. कुल मिलाकर अध्यक्ष एवं सचिव का प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. देखना है कि मतदाता किसे अपना नेता चुन रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है