मधुबन. पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागांव निवासी नवीन कुमार (पत्रकार ) के इकलौते पुत्र ई.गौरव राज (25 वर्ष) की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी हैं. गौरव ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक कंपनी में पिछले दो साल से इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार गौरव बुधवार की रात करीब 8:30 बजे के खाना खाकर कम्पनी द्वारा दिये गये आवास पर लौट रहा था. पहले से ही झारसुगुड़ा में सड़क दुघर्टनाग्रस्त एक डंपर से गौरव की बाइक टकरा गयी. जिससे बाद इंजीनियर की मौत घटनास्थल पर ही गयी. घटना की सूचना पर करीबी रिश्तेदार ओडिशा के लिये रवाना हो गये हैं. शव का अंतिम संस्कार परिजन समेत नजदीकी रिश्तेदारों की उपस्थिति में पहलेजा के गंगा घाट पर किया जायेगा. हादसे के बाद पत्रकार नवीन कुमार के पूरे परिवार में शोक की लहर है. पत्रकार पुत्र के असामायिक मृत्यु पर विधायक राणा रणधीर, पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार, डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति,राजद नेता शाश्वत गौतम, पत्रकार ललन सिंह, अक्षय कुमार, शशि तिवारी, शशि शेखर सिंह, शिवकुमार गुप्ता, विकास कुमार, चंद्रिका सिंह, आलोक कुमार, राकेश कुमार पांडेय, अजय कुमार मिश्रा, नफीसुर रहमान, प्रभाश श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, अशोक यादव, मनोज कुमार सिंह, अखिलेश झा, आदित्य कुमार सिंह, नवेन्दु सिंह समेत अन्य सदस्यों व शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है