गोविंदगंज . मुड़ा पंचायत के सलहा गांव में रविवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,जिसमें तीन लोगों का आवासीय घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई,सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया,आग लगने से पीड़ितो में रजनीकांत चौधरी,राजू चौधरी,व रणजीत चौधरी के घर में रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन, आभूषण, साइकिल व नगद सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी, रविवार की दोपहर पीड़ित के परिजन घर के काम लगे हुए थे. इसी दौरान बिजली के शॉर्ट से आग लग गई,शोरगुल पर ग्रामीण दौड़कर आए तब तक देखते ही देखते सबकुछ जलकर खाक हो गया था. मुखिया राजेंद्र बैठा पीड़ितों को सांत्वना देते हुए भोजन की व्यवस्था में जुटे हुए थे, सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के रिपोर्ट पर नियमानुसार पीड़ितो को सरकारी सहायता दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है