चिरैया. थाना क्षेत्र के कटकुईया गांव में छठ घाट पर पटाखा फोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद ने रविवार को तूल पकड़ लिया. दोनों पक्ष आपस में उलझ गये. पहले मारपीट हुई, उसके बाद गोलीबारी शुरू हो गयी, जिसमें गोली लगने से एक महिला जख्मी हो गयी. उसके जांघ में गोली लगी है. इलाज के लिए उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घायल महिला गंजाराम राय की पत्नी हेवंती देवी है. सूचना मिलते ही सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार सहित आसपास के थानों की पुलिस ने कटकुईया पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. पुलिस इलाके में लगातार गश्त लगा रही है, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो. कटकुईया में पुलिस कैंप भी कर रही है. डीएसपी ने बताया कि घटना स्थल से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि छठ घाट पर पटाखा फोड़ने को लेकर रामप्रवेश राय व दुर्गा राय के बच्चों के बीच विवाद हुआ था. प्रबुद्धजनों ने मिल बैठ कर मामले को सुलझा दिया था. उक्त विवाद के तीसरे दिन रविवार को संजय यादव अपनी बाइक से ढाका जा रहा था. इस दौरान नहर पर घेरकर रामप्रवेश ने उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गये. दोनों तरफ से कई राउंड हवाई फायरिंग व पत्थरबाजी भी हुई. दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही चलेगा कि गोली किस पक्ष की तरफ से चली है. फायरिंग करने वाले की गिरफ्तारी व हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में से किसी ने आवेदन नहीं दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है