16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari: जान देने के लिए रेल की पटरी पर लेटी लड़की गहरी नींद में सोई, लोको पायलट की चालकी से बची जान

Motihari: बिहार के मोतिहारी जिले में एक लड़की आत्महत्या के इरादे से पटरी के बीचों बीच लेट गई. जिस पर नजर पड़ते ही ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा उसकी जान बचाई.

बिहार के मोतिहारी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के चकिया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पटरी के बीच उस समय एक अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब रेलवे पटरी पर आत्महत्या की नीयत से लेटी हुई युवती को देख ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. बता दें कि ट्रेन संख्या 15556 अपने निर्धारित समय के अनुसार, मोतिहारी से गुजरती हुई सुबह करीब 9.30 बजे मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी. तभी ट्रेन के लोको पायलट की नजर पटरी पर सोयी लड़की पर पड़ी. जिसके बाद ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा लड़की की जान बचाई.

Girl-Went-Intention-Of-Committing-Suicide-But-Fell-Deep-Sleep-On-Railway-Track-In-Motihari-Bihar
Motihari: जान देने के लिए रेल की पटरी पर लेटी लड़की गहरी नींद में सोई, लोको पायलट की चालकी से बची जान 3

जान देने के इरादे से पटरी पर लेटी थी लड़की

जानकारी के मुताबिक मामला स्थानीय पावर हाउस के पास का है. लड़की आत्महत्या के इरादे से पटरी के बीचों बीच लेट गई. जिस पर नजर पड़ते ही ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा उसकी जान बचाई. इसके बाद स्थानीय महिलाओं के सहयोग से उसे पटरी से काफी मशक्कत के बाद हटाया गया. लड़की अपने पीठ पर बैग टांगें हुई थी. पटरी से हटाने के बाद वह फिर हाथ छोड़ाकर पटरी पर पहुंच गयी, लेकिन महिलओं की तत्परता से उसकी जान बच पाई. इस घटना के कारण कुछ देर तक ट्रेन आउटर सिग्नल के पास ही रूकी रही.

Untitled Design 6 2
Motihari: जान देने के लिए रेल की पटरी पर लेटी लड़की गहरी नींद में सोई, लोको पायलट की चालकी से बची जान 4

किस वजह से जान देना चाहती थी लड़की वजह नहीं हुई साफ

लड़की किन कारणों से पटरी के बीच लेटी हुई थी इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई है. देर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. परिवारिक कलह या फिर प्रेम प्रसंग में नाकामी के कारण अपनी जान गंवाने चली थी,यह अनबूझ पहेली बनी हुई है. फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरपीएफ ने बताया कि लड़की को समझा बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश के NDA न छोड़ने पर लालू यादव का पलटवार, कहा- नहीं आना है तो न आएं, ठीक ही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें