14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 81 हजार के पार पहुंचा गोल्ड प्राइज

Gold-Silver Price Today: जनवरी से लेकर मई माह तक में भाव में काफी तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिला है. इसके बाद अगस्त महीने से लगातार तेजी के साथ सोना व चांदी के भाव में तेजी का दौड़ जारी है.

Gold-Silver Price Today: मोतिहारी. सोना व चांदी की कीमत में लगातार तेजी से ग्रामीण क्षेत्र के सर्राफा मंडी पर असर पड़ा है. वैसे शहर के व्यवसायी की माने तो कोई खास असर महंगाई का यहां नहीं दिख रहा है. लोग खरीददारी कर रहे हैं. करवां चौथ पर अच्छी बिक्री हुई है. धनतेरस के आने से पहले 24 कैरेट सोना का भाव 80 हजार से 81 हजार रुपये, 22 कैरेट 72,500 व 18 कैरेट 60900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किलो था जो एक लाख तक पहुंच सकता है. सोना अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. जनवरी 2023 से अब तक सोना के भाव में करीब 15 हजार रुपये तो चांदी के भाव में 19 हजार रुपये की तेजी दर्ज की गयी है. इस बार धनतेरस में सोने के इस बढ़ते भाव का पूरा असर देखने को मिलेगा. दो अप्रैल को 24 कैरेट सोना के भाव 6 हजार रुपये की तेजी के साथ 71 हजार रुपये और चांदी का भाव में एक हजार रुपये की तेजी थी. मई में सोना के भाव में 2000 रुपये की तेजी आयी तो चांदी के भाव में 10 हजार रुपये तेजी के साथ 80 हजार को पार कर गया.

धनतेरस पर पुराना सिक्का पहुंच सकता है 13 सौ रूपये तक

जनवरी से लेकर मई माह तक में भाव में काफी तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिला है. इसके बाद अगस्त महीने से लगातार तेजी के साथ सोना व चांदी के भाव में तेजी का दौड़ जारी है. स्वर्ण व्यवसायी अमित कुमार ने बताया कि महंगाई का असर है, लेकिन शादी विवाह, पर्व त्योहार में लोगों को जेवरात भी तो लेना है. वहीं राज सर्राफ ने बताया कि वैसा असर नहीं है लोग खूब खरीददारी कर रहे है. सोना खरीदने को ले लोगों में उत्साह भी है. इधर स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि महंगाई का मिला जुला असर कहा जायेगा. लोग धनतेरस पर अग्रिम बुकिंग भी करा रहे हैं. कहा कि चांदी का रेट पिछले साल 65 हजार किलो था जो अभी 90 से 95 हजार हो गया है. सोना में भी अभी इजाफा की संभावना है.

धनतेरस पर 100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

सोना व चांदी के भाव में तेजी का का यहां कोई खास असर नहीं दिख रहा. बाजार की स्थिति यह है कुछ दुकानों को छोड़ दे बाकी दुकानदार काफी परेशान भी है. उधारी का काम तो लगभग बंद सा हो गया है. जिस तरह भाव में तेजी हो रही है ऐसे में दुकानदार उधार देना नहीं चाहते हैं. ग्राहक भी आवश्यकता के अनुसार ही खरीदारी करने पहुंचते हैं. वैसे धनतेरस पर स्वर्ण मंडी में 100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है.

Also Read: Bihar News: कैमूर में धनतेरस और दीपोत्सव को लेकर शहर में साफ-सफाई तेज, बाजार में बढ़ी चहल-पहल

जुलाई से अब तक भाव में उतार चढ़ाव

  • 4 जुलाई को सोना में 1000 रुपये व चांदी में 2000 रुपये की तेजी
    23 जुलाई को सोना में 3000 व चांदी में 5000 रुपये की गिरावट
  • 6 अगस्त सोना में 400 व चांदी में 1000 रुपये की गिरावट
  • 14 अगस्त को सोना व चांदी के भाव में 1000 रुपये की तेजी
  • 17 अगस्त को सोना व चांदी के भाव में 1000 रुपये की तेजी
  • 20 अगस्त को चांदी के भाव में 2000 रुपये की तेजी
  • 3सितंबर को सोना में 500 व 2000 रुपये की तेजी
  • 25 सितंबर को सोना व चांदी के भाव में 1000 रुपये की तेजी
  • 4 अक्तूबर को सोना में 500 व चांदी में 2000 रुपये की तेजी
  • 17 अक्तूबर को सोना में 500 व चांदी में 1000 रुपये की तेजी
  • 18 अक्तूबर को सोना में 1000 रुपये की तेजी

करवां चौथ पर हुआ 10 करोड़ का कारोबार

महंगाई के बाद भी यहां सर्राफा मंडी में करीब आठ से 10 करोड़ का कारोबार हुआ. शहर में छोटी बड़ी करीब 245 स्वर्ण दुकान है जहां छोटे बाजारों को मिला दिया जाय तो यह संख्या करीब 500 तक हो सकती है. स्वर्ण व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि कारवां चौथ पर करीब आठ से 10 करोड़ का कारोबार हुआ है जिससे धनतेरस को ले लोगों में उम्मीद है अच्छे व्यवसाय की . महंगाई के बावत पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि अरब देशों के बीच जारी जंग भी इसका एक कारण है. इधर पूर्व व वर्तमान अध्यक्ष की माने तो पुराना सिक्का 1250 से 1300 रुपये अभी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें