20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ खेती के बीज वितरण का लक्ष्य पूरा

जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के पांच प्रखंड में पशु चिकित्सालय के लिए भूमि पर चर्चा हुई.

मोतिहारी.जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के पांच प्रखंड में पशु चिकित्सालय के लिए भूमि पर चर्चा हुई. जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जटवा बंजरिया, आदापुर, मेहसी, रामगढ़वा, हरसिद्धि, पशु चिकित्सालय के जमीन उपलब्ध नहीं है. अंचलाधिकारी से जमीन उपलब्धता के संबंध में बात हुई है. वहीं समेकित केंद्र एवं बकरी योजना अंतर्गत 10 बकरी-1 बकरा, 20 बकरी-1 बकरा, 40 बकरी-2 बकरा, 100 बकरी-5 बकरा के लिए योजना स्वीकृत होना है. गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना अतर्गत लक्ष्य 31 के विरुद्ध 489 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 42 आवेदन को बैंक भेज दिया गया है. जिसमें 8 आवेदन को स्वीकृति दी गयी है.समीक्षा के क्रम में जिला ईख पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुगौली चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. किसानों का भुगतान अप्रैल माह तक का हो चुका है. जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार ने कृषि कार्य योजनाओं के संबंध में बताया कि खरीफ 2024 में बीज वितरण लक्ष्य के विरुद्ध शत्-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है. खाद एवं उर्वरक की कमी नहीं है. जिले में 16 कृषि प्रक्षेत्र है, जिसका दाखिल-खारिज अतिक्रमण एवं सभी कृषि फार्म पर खेती कराने के लिए बिजली कनेक्शन नहीं है. इसको उपलब्ध कराने का अनुरोध डीएम से किया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा ममता राय, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीपीएम के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें