मोतिहारी.गांव के विकास व छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास को ले पंचायत सरकार भवन को आधुनिक तरीके से सुसज्जित किया जायेगा. इसके तहत सभी पंचायत सरकार भवनों में टेलीविजन लगाये जायेंगे और पुस्तकालय भी खुलेंगे. फर्नीचर सहित अन्य सामग्रियाें की खरीद कर पंचायत सरकार भवन को व्यवस्थित किया जायेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान ने बताया कि उक्त भवनों में टेलीविजन लगाने की सरकार द्वारा हरी झंडी दे दी गयी है. हालांकि अभी तक किसी पंचायत में टेलीविजन खरीद के आदेश नहीं मिले हैं. टेलीविजन खरीद के कुछ अलग है. सरकार द्वारा नियम प्राप्त होने के साथ पंचायत सरकार भवन में टेलीविजन लगाया जायेगा. गांव के छात्र-छात्राओं व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए युवकों के लिए पुस्तकालय भी खोले जायेंगे, ताकि उन्हें पढ़ने के लिए पंचायत सरकार भवन में नि:शुल्क पुस्तक मिल सके. इसको ले सरकार ने डीपीआरओ को पत्र भेजा है. राज्य सरकार का मानना है कि टीवी ज्ञान व सूचना प्राप्त करने का एक बेहतर माध्यम है. फ्री डीस कनेक्शन लेकर टीवी की व्यवस्था करने को कहा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीवी के खरीद व उसके रख-रखाव पर उसी मद से राशि खर्च किये जायेंगे, जिस मद से पंचायत ज्ञान केंद्र और पुस्तकालय के लिए निर्धारित है. विभाग के अपर सचिव कल्पना कुमारी ने जेम पोर्टल से टीवी खरीद करने की बात कही है. गांवों में सोलर लाइट लगाने की गति धीमी
क्या कहते हैं अधिकारी
पुराने व नये नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में पुस्तकालय खोलने व टेलीविजन लगाने का निर्देश मिला है. विभाग द्वारा नियम व शर्तें व खरीद मद की राशि संंबंधित आदेश प्राप्त होने के साथ टेलीविजन लगाये जायेंगे और पुस्तकों की खरीद कर पढ़ने के लिए पुस्तकालय में व्यवस्थित जगह बनायी जायेगी. पुस्तकालय भी पंचायत सरकार भवन के एक कमरे में होगा.रामजन्म पासवान, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पूचं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है