26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉश इलाके में चोरों ने मचाया उत्पात, तीन घरों का ताला तोड़ दस लाख से अधिक की चोरी

छठ त्योहार पर गांव गये लोग जैसे-जैसे शहर लौट रहे हैं, चोरी की घटनाएं सामने आने लगी हैं.

मोतिहारी . छठ त्योहार पर गांव गये लोग जैसे-जैसे शहर लौट रहे हैं, चोरी की घटनाएं सामने आने लगी हैं. शहर के चांदमारी पॉश इलाके में एक ही रात में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. दो घरों में कुछ महिनों से ताला लगा हुआ था, जबकि एक घर के सभी सदस्य छठ त्योहार पर गांव गये थे. वापस लौटने पर चोरी की घटना उजागर हुई. इसके साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गयी. जानकारी के अनुसार, चांदमारी अमीन लॉज के पास के तीनों घरों में चोरों ने हाथ साफ किया है. एलआईसी ऑफिसर संजीव कुमार त्रिपाठी, डा. विश्वनाथ प्रसाद व जीएसटी प्रेक्टीसनर गयेकुमार मिश्रा के घर का ताला तोड़ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. संजीव छठ त्योहार पर सपरिवार अपने ससुराल अरेराज कौआहा गये थे. रविवार सुबह सपरिवार घर आये तो देखा कि मेन गेट से लेकर सभी कमरे का ताला टूटा था. उन्होंने घटना की सूचना नगर थाने को दी,जिसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, दारोगा प्रवीण कुमार ने दलबल के साथ पहुंच घटना की छानबीन की. गृहस्वामी ने बताया कि उनके घर से डेढ़ लाख कैश के अलावा सात-आठ लाख के सोना व चांदी के आभूषण गायब हैं. उन्होंने करीब दस लाख के अधिक की चोरी होने की बात बताई. वहीं मनीष सपरिवार गोरखपुर में रहते हैं, जहां वह जीएसटी का काम करते है. उनके रिश्तेदारों ने चोरी की सूचना उन्हें दी है. उनके आने के बाद ही चोरी के सामानों का आकलन होगा. चोरों ने उनके घर से चुरायी गयी टीवी व कुछ सामान गेट के बाहर छोड़ दिया था. डा. विश्वनाथ प्रसाद के घर में भी कोई नहीं रहता. पुलिस उन लोगों से संपर्क कर रही है. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें