Motihari News: मोतिहारी में एक शादीशुदा महिला अपनी 3 साल की बेटी के साथ अपने कॉलेज के बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई है. महिला ने अब अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में महिला अपने प्रेमी के साथ दिख रही है. महिला का नाम आरती बताया जा रहा है. आरती ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ बहुत खुश है.
स्कूल के दौरान हुआ प्यार
बता दें, आरती और उसका प्रेमी राकेश एक दूसरे को कॉलेज टाइम से ही जानते हैं. दोनों की पहली मुलाकात केसरिया गर्ल्स हाई स्कूल में साल 2015 में हुई थी. उस दौरान आरती कक्षा 9 में पढ़ती थी. उस दौरान प्रेमी राकेश किसी काम से स्कूल के आस पास आया जाया करता था. इसी बीच दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों चुपके से मिलने लगे. धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गया. दोनों ने साथ रहने की कसमें खाई और साल 2018 में दोनों घर से भाग गए. एक हफ्ते तक दोनों घर से बाहर ही रहे. दोनों के घर वालों ने उन्हें समझाया. साथ ही दोनों की शादी कराने का भी वादा किया. इसके बाद दोनों वापस घर लौट आए.
दिल्ली के लड़के से कर दी आरती की शादी
जब आरती घर वापस लौट आई तो परिजनों ने उसकी शादी दिल्ली रहने वाले एक लड़के से कर दी. इसके बाद आरती अपने पति के साथ दिल्ली रहने लगी. शादी के बाद बॉयफ्रेंड राकेश से आरती की बातचीत बंद हो गई. आरती ने एक बेटी को भी जन्म दिया. बताया जा रहा है कि बेटी के जन्म के बाद आरती और उसके पति के बीच अनबन होने लगी. पति पर आरोप लगा कि शराब के नशे में वह आरती को मारता था. आरती ने कहा कि बेटी के जन्म के 2 साल तक वह ये सब झेलती रही.
एक बार फिर प्रेमी से संपर्क
2023 में उसने एक बार फिर अपने पुराने प्रेमी से संपर्क किया. इसी बीच आरती ने अपने प्रेमी को फोन पर सारी बातें बताई. और इस तरह दोनों की एक बार फिर से बातचीत शुरू हो गई. 2024 दिसंबर में आरती अपनी बेटी को लेकर मायके आ गई. 25 दिसंबर को आरती अपनी बेटी के साथ राकेश के साथ फरार हो गई. अब दोनों का वीडियो सामने आया है.
मोतिहारी की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
थानाध्यक्ष का बयान
मामले को लेकर केसरिया थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है. मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में लड़की के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन परिवार ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है.