22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: बिहार के इस जिले में अपराधियों की सूची जारी, पुलिस बोली- सरेंडर करें नहीं तो…’

Bihar Crime मोतिहारी पुलिस ने जिन अपराधियों पर ईनाम की घोषणा की है, उनमें सभी अपराधी जिला स्तर पर बड़े अपराध में शामिल हैं.

Bihar Crime बिहार के मोतिहारी जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने लंबे समय से फरार चल रहे टॉप-124 अपराधियों की सूची जारी किया है. इसके साथ ही उनके ऊपर ईनाम भी घोषित किया है. इन अपराधियों पर 30 हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये का तक ईनाम रखा है. इनमें हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, पॉक्सो, एनडीपीएस, शराब तज समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अपराधी हैं.

फरार चल रहे इन सभी अपराधियों को 10 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया गया है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर मोतिहारी पुलिस न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश लेकर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी. मोतिहारी एसपी के इस कार्रवाई फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अनुमंडलवार कांडों में वांछित अभियुक्ताें की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी पुलिस की ओर से पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र बेतिया को सूची भेजी गयी है. डीआईजी के अनुमोदन मिलने के बाद इन अपराधियों पर ईनाम की राशि घोषित किया गया है.

फरार अपराधियों को पकड़ने या पुलिस को पकड़वाने में मदद करनेवालाें को ईनाम की राशि दी जाएगी. फरार के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस अधीक्षक का नंबर-9431822988 जारी किया गया है. सूचना देनेवालों का नाम और उनका पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा. वहीं, इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनी डीआइयू टीम की मॉनीटरिंग खुद एसपी कर रहें हैं. हर रोज कार्रवाई कही समीक्षा हो रही.

जघन्य अपराधों में शामिल हैं ईनामी अपराधी

मोतिहारी पुलिस ने जिन अपराधियों पर ईनाम की घोषणा की है, उनमें सभी अपराधी जिला स्तर पर बड़े अपराध में शामिल हैं. जघन्य अपराध में शामिल होने पर इन अपराधियों के विरुद्ध ईनाम की घोषणा की गयी है. मोतिहारी पुलिस की ओर से जारी किये गये अपराधियों की सूची के अनुसार हत्या कांड के 20, लूट कांड के 15, डकैती कांड के तीन, बलात्कार के एक, शराब कांड के 35, आर्म्स एक्ट के 15, दहेज हत्या के तीन, पुलिस पर हमला के एक, रंगदारी मांगने के मामले में दो, विधि व्यवस्था की समस्त उत्पन्न के दो, एनडीपीएस एक्ट के 22, पॉक्सो के एक और विस्फोटक एक्ट के दो अपराधी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें