मोतिहारी.राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित केबीसी की हॉट सीट पर चंपारण मोतिहारी का लाल सक्षम रंजन बैठने वाला है. उसका विस्तृत प्रसारण 15 नवंबर को होना है. वह केंद्रीय विद्यालय में आठवीं का छात्र है. पिता प्रणव कुमार राजकीय मध्य विद्यालय पंडितपुर पिपराकोठी में प्रधान शिक्षक हैं. माता रीना कुमारी गृहिणी हैं. शहर के भवानीपुर जिरात निवासी सक्षम के पिता प्रणव कुमार ने बताया कि सवा करोड़ प्रतिभागियों ने निबंधन कराया था. जिनसे एक सप्ताह तक प्रश्न उत्तर के बाद लकी ड्रॉ से छह सौ प्रतिभागियों का चयन किया गया. सक्षम को ऑडिशन के लिए एक माह पहले मुंबई बुलाया गया था. वहां ऑडिशन हो चुका है. ऑडिशन में क्या हुआ कुछ भी बताने से परहेज करते हुए कहा कि 15 नवंबर को प्रसारण होगा. सबकुछ सामने आ जायेगा. आठवीं के छात्र के चयन से केंद्रीय विद्यालय सहित मोहल्ले के लोगों में खुशी की लहर है. यहां बता दें कि इसके पूर्व में मोतिहारी के लाल सुशील कुमार केबीसी जैक पॉट विजेता बन चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है