21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 केंद्रों पर नीट का मॉक टेस्ट आज

नीट व आइआइटी जेइइ की परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट लिया जा रहा है. यह टेस्ट ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है.

मोतिहारी.नीट व आइआइटी जेइइ की परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट लिया जा रहा है. यह टेस्ट ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है. इस टेस्ट में 12 वीं के छात्रों को प्राथमिकता दी जानी है. ताकि इन बच्चों को नीट अथवा आइआइटी जेईई की फाइनल परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे. नीट का माॅक टेस्ट 21 अगस्त व आइआइटी जेइइ का मॉक टेस्ट 23 अगस्त को होगा. इन दोनों टेस्ट में करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं शामिल होगी. इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने बताया कि इस टेस्ट का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा को लेकर पूर्वाभ्यास करना है. ताकि छात्र यह जान सके कि ऑनलाइन परीक्षा कैसे दी जाती है. जिले के 160 उन विद्यालयों में मॉक टेस्ट का आयोजन होगा जहां आइसीटी लैब और ई लाइब्रेरी की स्थापना हो चुका है. उन्होंने बताया कि यह टेस्ट तीन पालियों मे होगी. प्रथम पाली का समय नौ से 11 बजे तक है. वहीं द्वितीय पाली 11.30 से एक बजे तक तथा तृतिय पाली का टेस्ट दो से चार बजे तक होगी. प्रत्येक पाली में छात्रों को 100 प्रश्नों के जवाब देने होगे.डीपीओ ने बताया कि इस मॉक टेस्ट के सफल आयोजन को लेकर सभी बीइओ व प्रखंड परियोजना प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. इसी प्रकार 23 अगस्त को आईआईटी जेईई की मॉक टेस्ट का आयोजन संबंधित केन्द्र पर किया जाएगा. विभाग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं इस मॉक टेस्ट में शामिल हो. इस मॉक टेस्ट में किसी प्रकार की उदासीनता बरतने पर कार्रवाई तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें