केसरिया/डुमरियाघाट .जिले में पुलिस की सख्ती के बाद दूसरे जिले में अपराध की योजना बनाने वाले पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट, केसरिया, संग्रामपुर व मधुबन के नौ अपराधी गोपालगंज में पकड़े गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कार, तीन कट्टा, चार कारतूस, सात चाकू व विभिन्न बैंकों के करीब आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. गोपालगंज पुलिस को इन अपराधियों की दीपावली के समय से तलाश थी. सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की गयी, जब ये लोग फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. गोपालगंज नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पूर्वी चंपारण के संबंधित थाने से डिटेल लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी. कागज के बंडल में असली नोट लगा करते हैं ठगी इन अपराधियों की गिरफ्तारी गोपालगंज नगर के भितभेरवा गांव के किसान भवन के पास छापेमारी कर पूर्वी चंपारण के नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक सभी अपराधी डकैती की योजना बनाने पहुंचे थे. पुलिस ने गिरफ्तार कर योजना को विफल कर दिया. गिरफ्तार अपराधी गोपालगंज के अलावा सीवान, चंपारण सहित अन्य जिलों में बैंक के आसपास लोगों को झांसे में लेकर कागज का बंडल थमाकर ठगी करने का धंधा भी करते थे. नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान मोहन साह को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.पुलिस का कहना है कि ये अंतर जिला गिरोह के अपराधी है. इधर केसरिया ,मधुबन व केसरिया पुलिस ने पूछने पर बताया कि अभी गोपालगंज पुलिस द्वारा संपर्क नहीं किया गया है. सूचना के साथ आगे की कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार नौ में अधिकांश केसरिया चांद परसा के केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परसा निवासी मोहन साह, मंजेश कुमार, दीनानाथ कुमार, विशाल कुमार, टुनटुन महतो, राम सिंह, सुभाष कुमार, मधुबन थाने के चौहनिया निवासी गूंजन सिंह, डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के पान पुरवा निवासी कृष्णा साहनी शामिल हैं. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. पांच जिलों में कार से पहुंच देते हैं घटना को अंजाम गिरफ्तार अपराधियों में केसरिया चांद परसा के अपराधी ज्यादा है जो छपरा, सिवान, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया आदि जिलों में योजना अनुसार कार से पहुंचकर घटना को अंजाम देते हैं. पुजिस के अनुसार नोट का नकली बंडल बना कर बैंक के आसपास ठगी करना, बैंक से निकल रहे ग्राहकों का पीछा कर लूटपाट करना, डाकेजनी आदि मुख्य काम है .पुलिस पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है