मोतिहारी. पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. इस बार पैक्स चुनाव में आठ लाख 27 हजार वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें हाल के दिनों में विभिन्न पैक्स में करीब एक लाख 20 हजार सदस्यों के नाम जोड़े गये है. प्रशासनिक स्तर पर गत 25 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है. जिसमें कूल वोटर की संख्या में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी मानी जा रही है.
आकड़ों के अनुसार गत 2019 पैक्स चुनाव में मतदाताओं की संख्या करीब 7.07 लाख थी. माना जा रहा है कि इसबार तकरीबन सभी पैक्स में ढा़ई सौ के आसपास नये सदस्यों बने है. पैक्स में सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी से समिति मजबूति की ओर बढ़ रही है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. आगे प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारी चल रही है. बूथ चयन करते हुए सूची की मांग प्रखंडों से की गयी है. नवंबर व दिसंबर माह में पांच चरण में पैक्स में चुनाव कार्य संपन्न होगा.344 पैक्स में नवंबर व दिसंबर में चुनाव
पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति लि.) में निर्वाचन का बिगुल बजने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. इसबार जिले के 344 पैक्स में चुनाव होना है. इसको लेकर चरणवार पैक्स चुनाव का शिड्यूल जारी की गयी है. पैक्स में पांच चरण में चुनाव होंगे. चुनावी प्रक्रिया नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से आरंभ होगी. 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच वोट डाले जायेंगे. प्रथम चरण के लिए 11 से 13 नवंबर के बीच नमांकन होगा. वही 26 नवंबर को वोट डाला जायेगा. दूसरा चरण का नामांकन 13 से 16 नवंबर तक और 27 नवंबर को मतदान होगा. तीसरा चरण में 16 से 18 नवंबर तक नामांकन होंगे. वही 29 नवंबर को मतदान होगा. चौथा चरण का नामांकन 17 से 19 नवंबर तक होगा और 1 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. पांचवा चरण के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच नामांकन प्रक्रिया होगी. वही 3 दिसंबर को मतदान होगा.अध्यक्ष सहित कूल 11 पदों के लिए होगा मतदान
पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष समेत कुल 11 पदों पर चुनाव होना है. जिला सहकारिता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पैक्स चुनाव में अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा जबकि शेष 11 पदों में दो पद अनुसूचित जाति-जनजाति, दो पद ओबीसी व ईबीसी के लिए दो पद आरक्षित है. वहीं, सामान्य श्रेणी के पांच पद हैं. इसमें किसी भी जाति के प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं. वहीं आरक्षित जाति के छह पदों में से एक-एक पद व सामान्य श्रेणी के पांच पदों में से दो पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है