मधुबन. श्रीकृष्ण गौशाला के मैदान में आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि विपक्ष पाकिस्तान व चीन के एजेंट की तरह बात कर रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा बनेगा. विपक्ष के संविधान को खतरे में बताये जाने के आरोप को बकवास बताया. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है. उन्होंने शिवहर से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी लवली आनंद को जिताने की अपील की है. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है. समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज पासवान ने कहा कि विपक्ष के पास पीएम का चेहरा तक नहीं है. सभा को भगवान सिंह कुशवाहा, प्रत्याशी लवली आनंद, विधायक राणा रणधीर सिंह, पूर्व विधायक शिवजी राय, प्रो. दिनेश चंद्र गुप्ता, अकीलुरर्हमान, किशोरी बैठा ,चंदा सिंह, मो.बहारूदीन ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष आशपूरण कुशवाहा व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर कुशवाहा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है