23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतृत्व अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

उड़ान परियोजना के अंतर्गत किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान के तहत बुधवार को बांसघाट उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व कोयला बेलवा के बखरी अल्पसंख्यक टोला में किशोर-किशोरी समूहों का कबड्डी मैच खेला गया.

चकिया. महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग व यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान के तहत बुधवार को बांसघाट उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व कोयला बेलवा के बखरी अल्पसंख्यक टोला में किशोर-किशोरी समूहों का कबड्डी मैच खेला गया. इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारिरिक,सामाजिक और बौद्धिक विकास होता है. खेल के माध्यम से टीम भावना का विकास होता है और बच्चों के अंदर लीडरशिप का जज्बा पैदा होता है. खेल हमारे अंदर निर्णय लेने की क्षमता का विकास करता है. इस अवसर पर बांस घाट के मुखिया सुमन कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार, विकास मित्र विनीता कुमार,सोनी कुमारी, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, मैच रेफरी अनामिका कुमारी,अंशु कुमारी, सोनी कुमारी, राजश्री, विद्या कुमारी,अमृता, दीपमाला, राजनंदनी,शहज़ादी गुलाफ्शां, सितारा खातून, समीना खातून, फरहत खातून, सबया खातून, सफीना खातून, सानिया खातून, जरीना खातून, रोशनी खातून, सिमरन कुमारी, अर्चना कुमारी, संध्या कुमारी, चंचल कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहित अन्य बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें