केसरिया. स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र में 29 नवंबर को पैक्स चुनाव होना है.जिसको लेकर प्रखंड प्रशासन मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है.प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 16 से 18 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा. इसको लेकर प्रखण्ड कार्यालय में अलग अलग नामांकन काउंटर लगाया जाएगा. वहीं प्राप्त नामांकन पत्र की 19 व 20 नवंबर को संवीक्षा की जाएगी.नामांकन पत्र वापसी 22 नवंबर को होगा. इसी दिन प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 62 मतदान केंद्रों पर कुल 38291 मतदाता वोट डालेंगे. मतदान सुबह सात बजे से संध्या पाँच बजे तक होगी. मतगणना 30 नवंबर को होगी. इस चुनाव को लेकर उच्च विद्यालय केसरिया को डिस्पैच सेंटर सह मतगणना केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है