मोतिहारी. धान अधिप्राप्ति का सरकारी राशि गबन करने वाले डिफॉल्टर पैक्स के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों पर प्राथमिकी के साथ त्वरित एक्शन आरंभ हो गया है. पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार को कल्याणपुर के पटना पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. जिले में सरकारी राशि गबन मामले में पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इनमें पटना पैक्स पर करीब सात लॉट धान का सरकारी राशि गबन करने का आरोप है. मामले में कल्याणपुर बीसीओ के द्वारा पटना पैक्स के अध्यक्ष सहित प्रबंधक व कार्यसमिति सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसके आलोक में गठित विशेष केसरिया थाना पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान कर गबन करने के आरोप में उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. गबन मामले में छह पैक्स के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज खरीफ अधिप्राप्ति 2023 का धान खरीद के लिए अग्रिम के रूम में पैक्स को दी गयी सीसी की राशि गबन करने के मामले में जिले के छह पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक व कार्यकारिणी के विरुद्ध अलग-अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें छौड़ादानो प्रखंड में खैरवा पैक्स के अलावे कोदरकट पैक्स, सुगौली के पजिआरवा पैक्स व चकिया के जमुनिया पैक्स, मोतिहारी सदर के रामगढ़वा पैक्स व कल्याणपुर के पटना पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व कार्यकारिणी पर सरकारी राशि गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज है. जिला सहकारिता विभाग की माने तो ऐसे 53 पैक्स डिफॉल्टर चयनित किये गये हैं. इनमें 34 पैक्स ऐसे है जिनपर दो लॉट से अधिक व दस पैक्स चार लॉट से अधिक का सीएमआर नहीं गिराया गया है. इन सभी के विरुद्ध जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का सिलसिला जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है