15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र ही संचालित होगा सदर अस्पताल का पीकू

सदर अस्पताल के बाल चिकित्सा गहन देखभाल की इकाई पीकू का शीघ्र ही संचालन होगा.

मोतिहारी. सदर अस्पताल के बाल चिकित्सा गहन देखभाल की इकाई पीकू का शीघ्र ही संचालन होगा. सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिंह ने अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि उसमें जेनरेटर की व्यवस्था करें. इसके लिए प्लेटफार्म बनवाना पड़े, तो बनवाइए या फिर पुराने एसएनसीयू के समीप से जेनरेटर का तार जोड़वा कर शीघ्र ही इसे चालू करें. गौरतलब हो कि दिसंबर 2023 में 2.98 करोड़ की लागत से 42 बेड का पीकू वार्ड बन कर तैयार हो गया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने ऑन लाइन इसका उद्घाटन भी कर दिया, लेकिन हस्तगत नहीं होने के कारण अभी बंद पड़ा हुआ है. नये पीकू भवन में कई त्रुटियां पाये जाने के कारण सिविल सर्जन डा सिंह ने इन त्रुटियों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया, जो कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उसके बाद ही संचालित किया जायेगा. इधर गठित जांच कमेटी में डा कुमार अमृतांशु, डा पंकज कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक कौशल किशोर दूबे शामिल थे. इन अधिकारियों ने चेक लिस्ट के आधार पर जांच किया. जांच में थोड़ी बहुत कमियां पायी गयी, जिसे दुरूस्त करने का निर्देश निर्माणकर्ता कंपनी को दिया गया. जिसके बाद बीएमआइपीसीएल द्वारा ठीक कराया. ठीक होने के बाद हस्तगत कराने को ले गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डीएस को सौंप दिया, जहां सिविल सर्जन इसे ठीक कराते हुए शीघ्र संचालन कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें