मोतिहारी. पेड़ -पौधे पृथ्वी के शृंगार है. पेड़ हमारे पर्यावरण और हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक हैं. वे हमें ऑक्सीजन, स्वच्छ हवा, भोजन, दवा और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं. जलवायु को नियंत्रित करने, मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता की रक्षा पेड़-पौधे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पर्यावरण के संतुलन के लिए इनका होना जरूरी है. पर्यावरण संरक्षण काे लेकर प्रभात खबर की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित दी मोतिहारी सेंट्रल बैंक परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक हरिशंकर कुमार व डीसीओ प्रिंस अनुपम ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर एमडी ने बैंक कर्मियों को पर्यावरण संरक्षा के लिए पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया. प्रबंध निदेशक ने कर्मियों को पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते इसे मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया. कहा कि पौधा लगाना हम सब कि सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है. इसलिए आप सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें, अपने परिजनों व दोस्तो को इसके लिए प्रेरित करें. पर्यावरण संतुलन के लिए पौधा लगाना बहुत ही जरूरी है. कहा कि हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझतें. उन्होंने कर्मियों सहित आमजनों से पौधा लगाने की अपील की. कहा कि प्रभात खबर के द्वारा संचालित यह अभियान समाज को एक नयी दिशा देने का सफल प्रयास है. मौके पर बैंक के लेखा पदाधिकारी निर्मल कुमार, मैनेजर प्रवेश कुमार, विजय कुमार, आईटी असिस्टेंट दीपक कुमार, अनिल कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सहित उदय शंकर सिंह, राजनरायण कुमार, अर्जुन राज, मनोज कुमार, विकास कुमार ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौध लगाने का संकल्प लिया. पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी पर्यावरण की रक्षा को लेकर बातें तो बहुत होती है, लेकिन लोग आगे नहीं आते. पर्यावरण को लेकर प्रभात खबर का पौधारोपण करने का पहल सराहनीय कदम है. हमें भी इससे प्रेरणा लेकर अपने और आनेवाले पीढ़ी की भविष्य की सुरक्षा को लेकर पौधा लगाना चाहिए. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रभात खबर बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. निर्मल कुमार, मैनेजर एकाउंट्स, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक जलवायु परिवर्तन का मूल कारण है पर्यावरण प्रदूषण मानव जीवन के बेहतर भविष्य के लिए पौध रोपण आवश्यक है. जलवायु परिवर्तन से लेकर मौसम में हुए बदलाव के कारण का मूल में पेड़-पौधे ही है. जिस तरह से मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है यह काफी चिंतनीय है. इसका नतीजा है कि प्रतिवर्ष तापमान में वृद्धि और बारिश में कमी आ रही है. अगर हम सचेत नहीं हुए तो परेशानी और बढ़ेगी, जिसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ेगा. इस भयावह स्थिति से बचने का एक मात्र उपाय पेड़-पौधा लगाना है. अर्पणा कुमारी, एचआर सह स्थापना प्रभारी, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक आनेवाली अगली पीढ़ी की भविष्य के लिए लगायें पेड़ जिस प्रकार में तापमान में वृद्धि हो रही है. अगर यही स्थिति रही तो पशु-पक्षी व मानव को अपना जीवन बचाना मुश्किल हो जायेगा. जिस तेज गति से पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं. इस अनुपात में अगर पौधा लगाये गये होते तो आज यह समस्या नहीं होती. पर्यावरण की संरक्षा हमारा दायित्व है. अपने आनेवाली पीढ़ी के भविष्य के लिए हमसभी को पेड़-पौधे लगाने की जरूरत है. प्रभात खबर के मुहिम में आज पौध रोपण का जो संकल्प लिया है. उसे जरूर पूरा करूंगा. विजय कुमार, आइटी मैनेजर, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बेहतर पर्यावरण के लिए पौधा लगाना जरूरी बेहतर पर्यावरण के लिए हमें पौधारोपण करना ही होगा. जिस तरह से मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है यह काफी चिंतनीय है. इसका नतीजा है कि प्रतिवर्ष तापमान में वृद्धि और बारिश में कमी आ रही है. जलवायु परिवर्तन ने आज मानव सहित सभी प्राणियों को प्रभावित किया है. इससे कुप्रकोप से बचने के लिए मात्र एक उपाय है पौधा लगाना. आज मैंने पौधारोपण का संकल्प लिया है. उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. नीतेश कुमार, आइटी सहायक, डीसीओ कार्यालय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है