22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Market: बाजार में प्याज और लहसुन के तीखे हुए तेवर, सब्जियां भी हुई महंगी

Bihar Market: प्याज और लहसुन का भाव बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है. इनके दामों में बेतहाशा हो रही वृद्धि से खाने का स्वाद भी बदल गया है. इस वजह से बाजारों में ग्राहक भी कम हो गए हैं.

Bihar Market: प्याज और लहसुन के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है. इनके दाम में बेकाबू बढ़ोतरी से खाने का स्वाद भी बदल गया है. इन दिनों खुदरा में लहसुन 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो हो गया है. 15 दिनों के अंदर लहसुन के दाम में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. हर रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली इन सब्जियों के ऊंचे दामों ने लोगों के घर का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है.

बारिश के कारण कम हुई आपूर्ति

सब्जियों के दाम बढ़ने से अक्टूबर में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का घर का बना खाना महंगा हो गया. इसका मुख्य कारण लगातार हो रही बारिश है, जिससे आपूर्ति कम हो गई है. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और नासिक से मंडियों में नया प्याज और आलू आना शुरू हो गया है.

क्यों बढ़ रहे दाम?

मोतिहारी के बाजार समिति में आलू और प्याज के थोक विक्रेता संजय कुमार ने बताया कि आलू और प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और इसका असर बाजारों में दिख रहा है. आने वाले दिनों में कीमतों में गिरावट आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बाजार में नया आलू और प्याज कम मात्रा में आ रहा है और पुराने आलू और प्याज को स्टोरेज में रखने से उसकी मजदूरी बढ़ जाती है जिससे बाजार में पहुंचते-पहुंचते उसकी कीमतें बढ़ जाती हैं. अभी बाजार में रोजाना 200 से 250 टन आलू आ रहा है, जबकि प्याज की आवक 70 से 80 टन ही है. अभी सबसे ज्यादा खेतों में बोए गए आलू की बिक्री हो रही है.

डेढ़ माह में प्याज के दाम हुए दोगुने

पिछले डेढ़ माह में प्याज के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. अगस्त के शुरूआत दिनों में प्याज 20 से 25 रुपए प्रति किलो था. आज 70 से 75 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं जून के माह में लहसुन का दाम स्थिर था. जो 30 से 40 रुपए किलो बिक रहा था. वहीं अब 250 से 300 रुपए प्रति किलो बाजारों में बिक रहा है. लोगों ने बताया कि प्याज की नई फसल भी बाजार में आ गई है फिर भी कीमत में उछाल आया हुआ है.

इसे भी पढ़ें: खेती को उद्योग का रूप देकर युवाओं को कृषि के प्रति किया जा सकता है आकर्षित: डीएम

25 से 30 फीसदी ग्राहक हुए कम

सब्जी व्यापारी ने बताया कि प्याज व लहसुन की बढ़ती कीमतों से 25 से 30 फीसदी ग्राहक कम हो गये हैं. इधर बाजार समिति मोतिहारी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक डालर ने बताया कि प्याज की नयी फसल आने के साथ मूल्य में गिरावट संभव है.

वस्तु मंडी के भाव (₹/किलो) खुदरा भाव (₹/किलो)
लोकल आलू 22 से 2830 से 45
बिया आलू25 से 2830 से 40
एल टी आलू28 से 3035 से 40
नया आलू35 से 4040 से 45
लोकल प्याज54 से 5765 से 70
नया प्याज45 से 5060 से 70
लहसुन220 से 300250 से 320

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें