इन्तेजारूल हक, माेतिहारी स्कॉटलैंड में भी संसदीय चुनाव चार जुलाई को होना है. स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर ग्लास्गो सिटी साउथ से वहां की प्रमुख पार्टी अल्बा ने चंपारण के प्रो ध्रुव कुमार को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. प्रो ध्रुव छौड़ादानो के रहने वाले हैं और स्कॉटलैंड के ग्लास्गो यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग विभाग में बताैर एचओडी के रूप में प्राध्यापक के पद पर तैनात हैं. बीते आठ वर्षों से शैक्षणिक कार्य में जुड़े हुए हैं. इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों मेंं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम किया है. सामाजिक क्षेत्रों में काफी सक्रिय प्रो ध्रुव कुमार शैक्षणिक कार्यों के साथ स्कॉटलैंड में सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. ब्रिटिश गांधी फाउंडेशन के वे अध्यक्ष हैं. इसके अलावा भारत व ब्रिटेन की नदियों पर चलने वाले शोध कार्यक्रम,कॉटिश गंगा चैप्टर,नमामि गंगे के वे हेड कन्वीनर हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव में उनकी व उनकी पार्टी की प्रमुख एजेंडा स्कॉटलैंड की आजादी व आवासीय समस्याओं का निदान करना है. इसके अलावा कलाइमेट चेंज की समस्याओं को देखते हुए क्लाइमेट सेंट्रिक सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में काम करेंगे. शैक्षणिक कार्यों के बाद करते हैं चुनाव प्रचार प्रो ध्रुव कुमार ने बताया कि शैक्षणिक कार्यों को अंजाम देने के बाद जब समय मिलता है तो चुनाव प्रचार में निकलते हैं. शहर का भौगोलिक व स्थानीय मुद्दों की पूरी जानकारी है. शहर की समस्याओं को बखूबी समझते हैं. कई चुनौतियों का सामना किया प्रो.ध्रुव जिंदगी में काफी कठिनाइयों का सामने करते हुए आगे बढ़े हैं. जब छोटे थे तो पिता का साया सर से उठ गया. दसवीं तक की पढ़ाई स्थानीय नवोदय विद्यालय से की है .वर्ष 2003 में दसवीं के बाद 12वीं कक्षा में पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा आ गये. 2005 में इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस मोड में नामांकन कराया और वर्ष 2006 में स्कॉटलैंड पहुंच गये.उसके बाद वहीं रह गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है