मोतिहारी. जिला अंतर्गत खरीफ में संचालित कार्य योजनाओं की समीक्षा गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने की. इनमें मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, आरकेभीवाई, न्यूट्री सीरियल, एनएफएसएम दलहन आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी. विभिन्न योजनाओं के क्रमवार समीक्षा के दौरान डीएओ ने पाया कि इन योजनाओं में लाभुक कृषकों की सूची अब तक कार्यालय को अप्राप्त है. जिसे गंभीरता पूर्वक रोष प्रकट करते हुए डीएओ ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर सूची उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि सभी योजनाओं के लाभुकों की सूची अविलंब कार्यालय को उपलब्ध करान सुनिश्चित करें. इसके साथ ही न्यूट्री सीरियल कार्यक्रम के अंतर्गत कलस्टर नोडल पदाधिकारी को प्रत्यक्षण क्षेत्र में कृषक के साथ जियो टैग फोटो ग्राफ कराने का निर्देश दिया. कहा कि फोटो ग्राफ के साथ विहित प्रपत्र में अभिश्रव अविलंब कार्यालय को उपलब्ध करावे, ताकी लाभुक कृषकों को प्रोत्साहन राशि ( दो हजार रुपये ) का ससमय भुगतान किया जा सके. बैठक में जिला कृषि परामर्शी डॉ मुकेश कुमार, तकनीकी सहायक अनिल कुमार सिंह व सुधीर कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है