12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नंबरी लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी, पांच धंधेबाज गिरफ्तार

बलुआ बाजार में अवैध रूप से संचालित एक नंबरी लॉटरी के अड्डे पर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की.

मोतिहारी.शहर के बलुआ बाजार में अवैध रूप से संचालित एक नंबरी लॉटरी के अड्डे पर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की. एसपी द्वारा गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी कर पांच धंधेबाजों को धर दबोचा. उनके पास से 2800 कैश, 170 पीस लॉटरी व चार मोबाइल बरामद हुआ है. आमजनों ने एसपी स्वर्ण प्रभात को एक नंबरी लॉटरी के अड्डे की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने साबइर थाना, महिला थाना व एसएसीएसटी थाना के पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी का निर्देश दिया. पहले तो पुलिस पदाधिकारियों ने सादे लिबास में बलुआ पहुंच मुआयना किया, उसके बाद पूरे दलबल के साथ लॉटरी के अड्डे को चारों तरफ से घेर छापेमारी की, जहां साक्ष्य के साथ पांच धंधेबाज पकड़े गये. छापेमारी की भनक नगर थाना को भी नहीं दी गयी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में बलुआ का मो फिरोज, रघुनाथपुर का दिनेश साह, विरेंद्र कुमार, असफीर साह व सुभाष कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि धंधेबाजों के अड्डे से लॉटरी चार्ट भी मिला है, जिसपर भिन्न-भिन्न अंक लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में धंधेबाजों में मास्टर माइंड के नाम का खुलासा किया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में एससीएसटी थाना के प्रभारी अमित कुमार, साइबर थाना के दारोगा मुमताज नवीन कुमार, महिला थाना के दारोगा प्रत्याशा कुमारी, एससीएसटी थाना के दारोगा रामकिशोर पासवान, नगर थाना के दारोगा दिनेश कुमार सिंह, महिला थाना के दारोगा मनोहर लाल शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

शहर के कई जगहों पर होता है एक नंबरी लॉटरी का खेल

शहर के सिर्फ बलुआ बाजार ही नहीं कई जगहों पर एक नम्बरी लॉटरी का खेल बेखौफ होता है. मीना बाजार के अंदर चिउरा मिल के तरफ, गाजा गद्दी चौक के पास, मधुबन छावनी चौक, हेनरी बाजार, स्टेशन चौक के अलावा छतौनी सब्जी मंडी, बस स्टैंड आदि जगहों पर भी एक नंबरी लॉटरी का खेल होता है. इसके धंधेबाज चलते फिरते लॉटरी काटते है, जबकि गुप्त जगह पर अपना कार्यालय रखते है, जहां प्रत्येक घंटे इनाम की घोषणा की जाती है. इस खेल में मजदूर वर्ग के लोग अपनी रोज की कमाई गंवाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें