मोतिहारी.शिवहर व पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में कुल-12-12 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. संवीक्षा व नाम वापसी के बाद दोनों क्षेत्रों के प्रत्याशियों की सूची साफ हो गयी है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने इसकी जानकारी दी. बताया कि शिवहर संसदीय क्षेत्र से 35 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इनमें नौ का नामांकन रद्द हो गया,जबकि एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है. कहा कि चुनाव हर हाल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में होगा और इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. वहीं पूर्वी चंपारण के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यहां अठारह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे. संवीक्षा में पांच का नामांकन रद्द हो गया, जबकि एक ने अपना नाम वापस ले लिया. इस दौरान एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. सीमावर्ती क्षेत्रों पर खास नजर रखी गयी है. चार हजार से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गयी है,जबकि 15 हजार से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. अपराधियों पर सीसीए लगाया गया है. 144 संदिग्धों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया गया है. इस अवसर पर डीडीसी समीर सौरभ,जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश आदि मौजूद थे. पूर्वी चंपारण में पत्नी व शिवहर में पुत्र ने लिया नाम वापस नाम वापसी के अंतिम दिन पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र से वीआइपी प्रत्याशी की पत्नी डॉ राजेश कुमार की पत्नी आशा सिंह व शिवहर संसदीय क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के पुत्र अंशुमन आनंद ने अपना नाम वापस ले लिया है. इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में चल रही कई तरह की चर्चाओं पर विराम लग गया है. शिवहर से ये प्रत्याशी रहेंगे मैदान में संवीक्षा व नाम वापसी के बाद 12 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. इनमें रितु जायसवाल, लवली आनंद, विजेन्द्र ठाकुर, उपेन्द्र सहनी, जगदीश प्रसाद, दिलीप कुमार मिश्रा, ममता कुमारी, मो.महताब आलम, राणा रंजीत, सुधीर कुमार सिंह, अखिलेश्वर श्री वैष्णव, कन्हैया कुमार हैं. पूर्वी चंपारण के प्रत्याशी राधामोहन सिंह, डॉ राजेश कुमार, ज्ञांति देवी, नवल किशोर प्रसाद, पवन कुमार, विजय कुमार, निकेश कुमार, मुनेश्वर तिवारी, मो.अजमेर आलम, राजेश कुमार, राजेश कुमार, राजेश सिंह हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है