17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari news : सोमेश्वरनाथ महोत्सव का होगा भव्य आयोजन : डीएम

सोमेश्वरनाथ महोत्सव- 2024 के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में बैठक संपन्न हुई.

मोतिहारी. सोमेश्वरनाथ महोत्सव- 2024 के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में बैठक संपन्न हुई, जिसमें विधायक गोविंदगंज सुनील मणि तिवारी,एसडीएम अरेराज, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, उप समाहर्ता जिला नजारत, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीएम के द्वारा सोमेश्वरनाथ महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. कहा कि यह महोत्सव अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित किया जाता है. इसको लेकर महोत्सव की तिथि निर्धारित कर ली जाए और महोत्सव की गरिमा के अनुकूल तैयारी की जाए. उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर विज्ञापन के द्वारा इवेंट मैनेजर तय कर लिया जाए और उसी के माध्यम से कार्यों को संपन्न कराया जाए. डीएम ने कहा कि महोत्सव के लिए अच्छे कलाकारों का चयन किया जाए, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाए. बैठक में बताया गया कि महोत्सव दो दिनों की होती है और इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसको देखते हुए विधि व्यवस्था के मद्देनजर तैयारी कर ली जाए. बैठक में उपस्थित गोविदगंज विधायक ने कहा कि महोत्सव का प्रचा- प्रसार अधिक से अधिक कराई जाए, ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के पास कुछ स्थाई चापाकल भी लगवा दिया जाए ताकि लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सके. वहीं एसडीओ ने कहा कि नौ सितंबर को सोमेश्वरनाथ महोत्सव से जुड़े समितियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विषयों पर चर्चा कर कार्यों को गति दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें