24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर वाया मोतिहारी-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन आज से

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर के बीच नये क्लोन स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन सप्तक्रांति की तरह प्रतिदिन मुजफ्फरपुर व आनंद विहार से खुलेगी.

मोतिहारी.आनंद विहार-मुजफ्फरपुर के बीच नये क्लोन स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन सप्तक्रांति की तरह प्रतिदिन मुजफ्फरपुर व आनंद विहार से खुलेगी. रेलवे बोर्ड ने ट्रेन परिचालन की स्वीकृति देते हुए 24 अगस्त से क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दी है. रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार 05283 क्लोन एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच 24 अगस्त से 06 सितंबर तक होगा. वहीं 05284 क्लोन एक्सप्रेस का आनंद विहार-मुजफ्फरपुर के बीच 25 अगस्त से 07 सितंबर तक होगा. इस दौरान यह ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच करीब 14 ट्रिप लगायेगी. 05258 क्लोन स्पेशल मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुबह 6.30 बजे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए खुलेगा. वहीं बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सुबह के 07.57 में पहुंचेगी. वहीं 05284 क्लोन स्पेशल आनंद विहार स्टेशन से सुबह 07.00 बजे खुलेगा और बापूधाम मोतिहारी रात के 02.02 बजे पहुंचेगा. उक्त ट्रेन में आठ स्लीपर व आठ जेनरल कोच है. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से आनंद विहार तक स्लीपर का किराया 615 रुपये है. इस ट्रेन के परिचालन से रेलखंड के प्रमुख ट्रेन सप्तक्रांति पर यात्रियों का दबाव कम होने की उम्मीद की जा रही है. इस ट्रेन के परिचालन में सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के प्रयास की लोग सराहना कर रहे है. संभावना है कि क्लोन स्पेशल ट्रेन का आगे भी विस्तार हो. इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव मुजफ्फरपुर, मोतिपुर, मेहसी, चकिया, पीपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, पनियावहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, मुरादाबाद होते आनंद विहार को पहुंचेगी. ट्रेन के सभी सीट फूल, 26 अगस्त तक वेटिंग क्लोन स्पेशल ट्रेन का टिकट की बुकिंग शुक्रवार को आरक्षण काउंटर खुलने के साथ ही शुरू हो गया. रेलवे काउंटर व ऑनलाइन के जरीय टिकट की बुकिंग महज चंद घंटों में फूल हो गयी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त की रात्रि में ट्रेन के परिचालन की घोषणा के साथ टिकट बुकिंग के लिए रेलवे पोर्टल पर अपलोड किया गया. 23 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे आरक्षण काउंटर खुलने के साथ ही टिकट की बुकिंग शुरू हुई. वहीं दोपहर तक क्लोन स्पेशल ट्रेन का 24 से 26 अगस्त तक टिकट की बुकिंग फूल हो गया. दोपहर के बाद ट्रेन में वेटिंग टिकट भी लोग लेने लगे. रेलवे काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को टिकट की वेटिंग लिस्ट 26 और 25 अगस्त को 24 वेटिंग है. वही 26 अगस्त के लिए आरएसी की टिकट की बुकिंग दोपहर तक जारी था, ऐसे में महज छह घंटे के भीतर ट्रेन के सभी सीट फूल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें