21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप बोर्ड की बैठक में सभापति और उपसभापति आमने-सामने

नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को आयोजित की गयी सामान्य बोर्ड की बैठक गहमागहमी के बीच संपन्न हुई.

रक्सौल.नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को आयोजित की गयी सामान्य बोर्ड की बैठक गहमागहमी के बीच संपन्न हुई. बैठक में चर्चा के लिए लाये गये तीन प्रस्ताव में दो प्रस्ताव साफ-सफाई के मसले पर चर्चा व प्रत्येक वार्ड से एक-एक योजना का चयन को बहुमत के आधार पर खारिज कर दिया गया. जबकि तीसरे प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट की संपुष्टि को बजट प्राक्कलन में त्रुटि सुधार के बाद सदन के पटल पर रखने का प्रस्ताव लिया गया. यहां बता दें कि नगर सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को रक्सौल नगर परिषद के प्रशासनिक भवन में बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें सभापति और उपसभापति पुष्पा देवी के समर्थक पार्षद आमने-सामने दिखे. खुलकर बैठक में दो पक्षों के बीच बैठक की कार्रवाई में हंगामा होता रहा. पार्षदों का एक गुट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में कराये गये कार्यों के संबंध में जानकारी मांग रहा था तो पार्षदों का एक दूसरा समुह सामान्य बोर्ड की बैठक के लिए तय किये गये प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहा था. इसके कारण काफी देर तक नगर परिषद बोर्ड की बैठक में हंगामा होता रहा. वहीं बीच बचाव करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि नियम कहता है कि यदि किसी फाइल के संबंध में बैठक के दौरान जानकारी लेनी हो तो इसके लिए 72 घंटा पहले नोटिस देना होता है, लेकिन 72 घंटा पहले आपलोगों के द्वारा सूचना नहीं दी गयी थी, ऐसी स्थिति में अभी तत्काल जानकारी देना संभव नहीं है. इन सब के बीच वार्ड नंबर 12 की पार्षद अनुरागिनी देवी के द्वारा शहर के पूरानी पोखरा पर महिलाओं के लिए पींक टॉयलेट बनाने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से बाजार के बीच एक शौचालय बनाने की मांग कर रही हूं, लेकिन अब तक उसपर काम नहीं हो सका है. जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी ने जवाब दिया कि वहां जमीन के मालिकाना हक संबंधी कुछ समस्या है, इसके निदान के बाद वहां जरूर शौचालय का निर्माण कार्य कराया जायेगा. दूसरी तरफ, वार्ड नंबर 19 के पार्षद सोनू कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके वार्ड में नल-जल की स्थित ठीक नहीं है. संवेदक के द्वारा आधा-अधुरा काम करके भुगतान ले लिया गया है और लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है. इसके जांच की मांग की गयी. पार्षदों के एक समूह में वार्ड नंबर 9 के पार्षद कुंदन सिंह के द्वारा कचड़ा डंपिंग यार्ड, आश्रय स्थल, होर्डिंग-बोर्डिंग तथा मिथिला पेंटिंग आदि के संबंध में खर्च का ब्योरा मांगा जा रहा था. गुरुवार को आयोजित की गयी बैठक साफ-सफाई पर चर्चा, प्रत्येक वार्ड से एक-एक योजना का चयन तथा बजट प्राकलन 2024-25 की संपुष्टि के लिए आयोजित की गयी थी. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी कन्हैया कुमार यादव, प्रभारी प्रधान सहायक सागर कुमार गुप्ता, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, अभियंता राज कुमार राय, उच्च वर्गीय सहायक बैजू जायसवाल, सहायक अविनाश कुमार मंडल उर्फ सोनू मंडल, ई. सोनू कुमार, प्रशांत कुमार पाठक सहित पार्षद ओम कुमार, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, विरेन्द्र प्रसाद, आशा देवी, जितेन्द्र दत्ता, घनश्याम गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, निलाक्षी वर्मा, आशा देवी, रंभा देवी, रबीता देवी, डिंपल चौरसिया, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि जो बिन्दु बैठक में सामने आए है, उसके आलोक में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें