16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी सेंट्रल जेल में ढाई घंटे तक चली छापेमारी

सेंट्रल जेल मोतिहारी में गुरुवार सुबह सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.

मोतिहारी.सेंट्रल जेल मोतिहारी में गुरुवार सुबह सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. डीएसपी सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में करीब ढाई घंटे तक जेल में छापेमारी की गयी. इस दौरान कैंची, चाकू, बेल्ट, संदिग्ध मोबाइल नंबर सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. पर्ची पर लिख हुआ संदिग्ध नंबर कोने में छुपा कर रखा हुआ था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पर्ची पर जितने संदिग्ध मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं, उसका सत्यापन कराया जा रहा है. पता लगाया जा रहा है कि उक्त नंबर किसके हैं. उन्होंने बताया कि कैंची, चाकू व ब्लेड भी विभिन्न वार्डों से मिला है. उक्त सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचा, इसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है. बिना सघन जांच-पड़ताल के कोई भी सामान अंदर नहीं जाने देने का निर्देश भी दिया गया है. बताया जाता है कि सुबह करीब नौ बजे के आसपास डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में सदर एएसपी शिखर चौधरी, सदर के साथ दर्जनों प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में जवान जेल में छापेमारी करने पहुंचे. इसकी भनक लगते ही कैदियों में हड़कंप मच गया. सुबह नौ बजे से 11.30 बजे तक छापेमारी चली. इस दौरान जेल के कोने-कोने की तलाशी ली गयी, जहां से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ.एसपी ने बताया कि जेल में इस तरह की औचक छापेमारी आगे भी होती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें