बनकटवा.प्रखंड क्षेत्र स्थित इनरवा फुलवार पंचायत के कोचिला वन में नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद, अध्यक्ष जिला फुटबाल एसोसिएशन पूर्वी चम्पारण लक्ष्मी नारायण यादव , उप विकास आयुक्त शम्भु शरण पाण्डेय, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जायसवाल आदि ने संयुक्त रूप से किया. स्टेडियम के उद्घाटन हो जाने से क्षेत्र के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. इस मौके पर श्री अहमद ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बनकटवा ब्लॉक के युवाओं के लिए यह स्टेडियम मिल का पत्थर साबित होगा. वहीं स्टेडियम के चारों ओर बन रहे 800 मीटर के रनिंग ट्रेक से सी पैरामिलिट्री तथा सिपाही भर्ती के तैयारी करने वाले युवाओं को विशेष लाभ होगा. वहीं उपविकास आयुक्त शंभू शरण पांडे ने कहा की खेल से तन और मन स्वस्थ होता है यहां के सभी लोग इस नव निर्मित स्टेडियम में आए और कोचिला वन के प्रांगण में प्राकृतिक वातावरण में खेल कर टहलकर स्वास्थ्य लाभ करें. मौके पर चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से यहां के युवाओं में खेल के प्रति रूझान बढ़ेगा और गांव की प्रतिभा राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचानी जाएगी. मंच का संचालन श्री कुमार नितेश एवं श्री नन्द किशोर सिंह ने किया . मौके पर बीडीओ बनकटवा , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सीताराम प्रसाद यादव, रामप्रवेश यादव, मुखिया किरण देवी, राकेश कुमार, राजनरायण प्रसाद यादव, महेश राय, रौशन कुमार, कुमार राकेश रंजन , कुमार नितेश, मदन कुमार एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है