23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कायाकल्प की टीम ने गैप एसेसमेंट को शीघ्र भरने का दिया निर्देश

राज्य स्तरीय कायाकल्प एसेसमेंट की टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक रविरंजन नाथ तिवारी कर रहे थे.

मोतिहारी. राज्य स्तरीय कायाकल्प एसेसमेंट की टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक रविरंजन नाथ तिवारी कर रहे थे. टीम ने सदर अस्पताल के नालियों की सफाई पर जोर दिया. इसके बाद साफ-सफाई पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया. टीम ने इसके अतिरिक्त एसेसमेंट गैप को भरने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त टीम ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक, पैथोलॉजिकल लैब, सर्जिकल वार्ड, बर्न वार्ड, महिला वार्ड, एमसीएच बिल्डिंग में एसएनसीयू, प्रसव कक्ष, प्रसृती वार्ड, टीकाकरण, ओपीडी, इमरजेंसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उसमें कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि यह राज्य स्तरीय टीम अपना एसेसमेंट करने के बाद इसे राज्य सरकार को भेजेगी. वहां से केंद्रीय टीम नेशनल एसेसमेंट के लिए आयेगी. अगर यह नेशनल एसेसमेंट में अव्वल आया तो इसे पांच लाख रुपया ईनाम मिलेगा, जो अस्पताल के विकास कार्य में खर्च होगा. साथ ही बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को ईनाम प्रदान किया जायेगा. 2015 एवं 2018 में मोतिहारी सदर अस्पाल को कायाकल्प में दो बार अव्वल आने पर ईनाम मिला था. टीम में छपरा सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, नर्सिंग इंचार्ज संदीप कुमार सिंह शामिल थे. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार वर्मा, अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे, पीकू के नोडल पंकज कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें