मोतिहारी.जिले में बर्फीली हवा चलने से सर्दी बढ़ गयी है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. आसमान में कोहरा के सफेद चादर में लिपटा रहा. पूरे दिन तेज पछुआ हवा चलने से गलन वाली ठंडी का अहसास हुआ. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही. सुबह में महज 20 फीट तक देखना बेमुश्किल रहा.
कोहरा के कारण दिन में भी वाहन को लाइट जलाकर चलना पड़ा. इससे सड़कों पर आवागम कम दिखा. सर्द हवा चलने से पूरे दिन लोग गर्म कपड़ा में लिपटे रहे. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. शाम ढलने के बाद कनकनी और बढ़ गयी. लोगों ने राहत के लिए अलाव का सहारा लिया. इस दौरान जिले का न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज की गयी. मौसम विभाग पूसा के अनुसार 12 जनवरी तक मौसम के शुष्क रहने और आसमान में बादल रहने का अनुमान है. इस दौरान 6 से 8 प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. जिससे कनकनी वाली सर्दी पड़ने की संभावना है.निगम ने की अलाव की व्यवस्था
नगर निगम प्रशासन ने बढ़े ठंड को लेकर शहर में अलाव की व्यवस्था की है. निगम मेयर प्रीति कुमारी ने बताया कि शहर के करीब 15 जगहों पर अलाव जलाये जा रहे हैं. इसके अलावे ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. कहा कि शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले जगह बस स्टैंड रैन बसेरा, सदर अस्पताल रैन बसेरा, बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक व दो, बलुआ गोलंबर, छतौनी थाना, रधुनाथपुर थाना के पास, जानपुर, ज्ञानबाबू चौक, मीना बाजार, कचहरी चौक आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. कहा कि जबतक ठंड की स्थिति बनी रहेगी अलाव को चालू रखने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है