पकड़ीदयाल. थाना क्षेत्र के बड़कागांव में अज्ञात चोरों ने सरपंच मुनचुन देवी के घर से चोरी कर नकदी एवम 3.5 लाख के आभूषण चुरा ले भागे.चोरी की घटना रात्रि के ढाई बजे घटी बतायी जाती है.तब परिवार के सदस्य घरों में सो रहे थे.चोरो ने छत के रास्ते सीढ़ी रूम होते घर मे नीचे आये और बाहर से घरों की कुंडी लगा दिया.फिर तीन सुटकेश के रखे नकदी और आभूषण ले गए.चोरो ने घर के थोरी दूर पश्चिम बासँवारी तथा पुआल के डेढ़ पर सुटकेश तोड़कर नकदी और आभूषण ले गए . चोर एक सुटकेश अपने साथ ले गए.चोरो ने घर मे रखे सरपंच मुनचुन देवी तथा उनके पति महेश कुमार के मैट्रिक के कागज,आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैंक पासबुक, बेटी की सुकन्या समृद्धि के पासबुक भी चुरा ले गए.रात्रि के करीब दो तेतीस बजे महेश जगे तो दरवाजे कस कुंडी बाहर से बंद था.सुबह महेश कुमार ने स्थानीय थाना के 112 पर डायल किया.फिर पुलिस आ घटना स्थल का निरीक्षण किया.महेश ने थाना में लिखित आवेदन दे कार्रवाई की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है