19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी के री एक्जाम की मांग को लेकर रोकी ट्रेन

70 वीं बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुनः नये शीरे से निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा कराने की मांग के समर्थन में शुक्रवार को जाप व छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रेल चक्का जाम कर विरोध जताया.

मोतिहारी. 70 वीं बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुनः नये शीरे से निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा कराने की मांग के समर्थन में शुक्रवार को जाप व छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रेल चक्का जाम कर विरोध जताया. दर्जनों की संख्या में छात्र बैनर-पोस्टर के साथ आंदोलन करते बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचे, जहां रेलवे ट्रैक पर बिहार सरकार और बीपीएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस को डिटेन करने का प्रयास किया. जहां मौके पर तैनात आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस बल ने छात्रों को शीध्र ही नियंत्रित करते हुए रेलवे ट्रैक को खाली कराया. स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस डिटेन नहीं हुई. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए शीध्र ही रेल ट्रैक खाली कराया गया. रेल चक्का जाम के मौके पर जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार का कोई भी प्रतियोगी परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से नही हो पाता है सभी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाना बिहार के छात्रों के भविष्य पर कुठाराघात है. जाप के पूर्व प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके से सरकार अपने हक और अधिकार कि मांग करने पर निहत्थे छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चला रही है, वो बिहार के इतिहास के काले अक्षरों में लिखा जायेगा. छात्र नेता आकाश सिंह राठौड़ ने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से सत्याग्रह कर रहे निहत्थे छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठियां चलाने का छात्र संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है. बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार को हटाने का मांग किया. रेल चक्का जाम में जाप के पूर्व प्रदेश प्रधान महासचिव महासचिव अभिजीत सिंह, अंकुश कुमार सिंह, धीरज सिंह, युवाशक्ति के प्रदेश महासचिव मणिभूषण राय, नुरैंन आलम, रौनक त्यागी, पुन्नू सिंह, शहबाज कमर, अनिरुद्ध यादव, आशिक आलम,नवनीत यादव, भूषण कुमार, रामनरेश राम, ब्रजेश कुमार, अनिकेत यादव, राजन सहनी, दीपू कुमार, इंतजार आलम, दीपू कुमार, विक्की कुमार सिंह, आशिक सिंह, अवनीश यादव आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें